इंदौर से 110 किमी दूर में 1500 एकड़ में बनेगा मित्रा पार्क

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

 21 हजार 400 नौकरियां मिलेंगी
Indore News in Hindi। धार जिले के भैंसोला में तैयार हो रहे मित्रा पार्क के जरिए मध्यप्रदेश को टेक्सटाइल और गारमेंट हब के रूप में विकसित करने की तैयारी तेजी से चल रही हैं। इंदौर से 110 किमी दूर तैयार हो रहे इस पार्क के जरिए कुल 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। देश की दिग्गज 25 टैक्सटाईल्स व गारमेंट्स इंडस्ट्री इस पार्क में 6 हजार 500 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया कि पार्क को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। यह पार्क लगभग 1600 एकड़ में डेवलप हो रहा है। इसे तैयार होने में करीब दो साल का समय लगेगा। इस पार्क के लिए अब तक 8 से 10 हजार करोड़ रूपए का निवेश इंडस्ट्रीज द्वारा हमें कमिटेड किया गया है।
एमपीआईडीसी से मिली जानकारी के अनुसार इस पार्क में इंदौर-पीथमपुर में काम कर रही 6 इंडस्ट्री भी लगभग 565 करोड़ रुपये का निवेश कर 4 हजार 400 लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार देंगी। इंदौर-पीथमपुर की इन 6 इंडस्ट्री के अलावा देश की 19 इंडस्ट्रीज ने पार्क में इन्वेस्ट की योजना बनाई है। यह कंपनियां पार्क में करीब 6 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर लगभग 21 हजार 400 लोगों को रोजगार देगी। मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव का कहना है कि पार्क करीब दो साल में तैयार हो जाएगा। पार्क में 8 से 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश इंडस्ट्रीज द्वारा कमिटेड किया गया है। मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव का कहना है कि पार्क करीब दो साल में तैयार हो जाएगा। पार्क में 8 से 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश इंडस्ट्रीज द्वारा कमिटेड किया गया है।
पीथमपुर के 6 उद्योग करेंगे निवेश
दिल्ली में पिछले दिनों टेक्सटाइल्स मिनिस्ट्री की बैठक हुई थी जिसमें केंद्र सरकार के अधिकारी और मप्र उद्योग विभाग के अधिकारी शामिल हुए थे। जिसमें यह जानकारी दिल्ली के अधिकारियों को दी गई थी कि इंदौर-पीथमपुर के 6 उद्योग मित्रा पार्क में 565 करोड़ रुपए इंवेस्ट करेंगे। इंदौर-पीथमपुर की बायो स्पिनिंग 250 करोड़ रूपए, मोहिनी हेल्थ 125 करोड़ रुपए , प्रतिभा सिंथटेक्स 55 करोड़ रुपए , वेदांत 50 करोड़ रुपए , बॉन्ड्स मोर 50 करोड़ रुपए और विनर वेंचर्स 35 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। ये कंपनियां लगभग 4 हजार 400 लोगों को रोजगार देगी। इसके अलावा 20 कंपनियां छह हजार करोड़ के करीब इन्वेस्ट करेंगी।
निवेश के लिए कंपनियों को दी जाएगी सब्सिडी
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मित्र पार्क में 100 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली कंपनियों को भारत सरकार टर्न ओवर का 3 प्रतिशत अनुदान तीन वर्षों तक देगी। यह अनुदान अधिकतम 15 करोड़ एवं 30 करोड़ रुपए तक होगा। पीएम मित्र पार्क में केंद्र और राज्य दोनों की भागीदारी है। दोनों के बीच एक एसपीवी का गठन किया जायेगा, जिसमें राज्य शासन की हिस्सेदारी 51त्न एवं केन्द्र सरकार की 49त्न हिस्सेदारी होगी। इस मेगा पार्क की स्थापना धार जिले के भेंसोला गांव में 1563 एकड़ भूमि पर की जा रही है। यह पूरी भूमि एमपीआईडीसी के स्वामित्व की है। जो इंदौर से लगभग 110 किलोमीटर तो वहीं पीथमपुर औद्योगिक क्लस्टर से लगभग 85 किलोमीटर दूर है। वहीं इस पार्क कीरतलाम से दूरी करीब 50 किलोमीटर और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से 50 किलोमीटर है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।