बड़ी तेजी से ये आदमखोर चल रहा है, मोदी की हाई लेवल मीटिंग बोले- कोरोना नहीं हुआ ख़त्म 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर ऑडिट कराने की सलाह

नई दिल्ली. चीन, जापान और अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना के ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 केस आ रहे हैं. इसी बीच बुधवार को भारत में भी बीएफ.7 के चार मामले आए हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको देखते हुए गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग  की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक में कहा, ”कोविड को लेकर पूरी तैयारी रखिए. राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट कराने की सलाह दी.” मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के अधिकारी, सिविल एविएशन के अधिकारी, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर मौजूद रहे. बैठक में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए.

‘कोरोना नहीं हुआ खत्म’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड को लेकर ढिलाई न बरतने की सलाह दी है. उन्होंने साथ ही कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों और बाकी जगहों पर पर सतर्कता और बढ़ाई जाए. पीएम मोदी ने जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर फोकस के साथ मजबूत निगरानी की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने साथ ही सभी लोग को मास्क पहनने को कहा है.

केंद्र सरकार ने क्या कहा?
जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में बढोतरी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी थी. वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन में कोविड की स्थिति पर नज़र है.  केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए हैं. देश भर के हवाई अड्डो पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है.

राज्यों ने भी की तैयारी शुरू
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों ने भी बैठक की है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आपात बैठक बुलाई है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना के 185 नए मामले सामने आए हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।