MP Board Exam 2021: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्थगित हुईं 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परिक्षाएं

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

मध्य प्रदेश बोर्ड के नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों को ओपन बुक परीक्षा के तहत जनरल प्रमोशन दिया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

ओपन बुक पैटर्न के तहत घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी उत्तर पुस्तिका

हालांकि अगर बैठक में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की ओपन बुक पैटर्न के तहत परीक्षा कराने पर सहमति बनती है तो छात्रों को घर पर रह कर ही परीक्षा देनी होगी। इस पैटर्न के तहत छात्रों को घर पर उत्तर पुस्तिका भेजी जाएगी। विद्यार्थियों को इस उत्तर पुस्तिका में जवाब लिखकर स्कूल में जमा करवाना होगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का यह मानना है कि इस परीक्षा प्रणाली से छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकता है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

शिक्षा मंडल ने जारी किया नौवीं और ग्यारहवीं परीक्षा का शेड्यूल
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी डेटशीट के मुताबिक 12 अप्रैल से परीक्षा प्रस्तावित हैं, लेकिन प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विद्यालयों और महाविद्यालयों को बंद कर दिया गया है। राजधानी भोपाल सहित 13 जिलों में रविवार को लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं सरकार द्वारा महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ से लगी सीमाओं को भी सील करने के निर्देश दे दिए गए हैं। ऐसी परिस्थितियों में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं होना कठिन प्रतीत हो रहा है।

रेडियो व दूरदर्शन पर शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने 1 अप्रैल से आठवीं तक के छात्रों के लिए दूरदर्शन और रेडियो पर शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण करना शुरू कर दिया है। सुबह 10 से 11 बजे तक और शाम 5 से 5.30 बजे तक रेडियो पर और दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक दूरदर्शन पर यह शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।