MP Education News – मप्र में अब पहली से 9वीं क्लास तक की परीक्षा भी ऑफलाइन होगी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Education News. एमपी में अब पहली से नौंवी की क्लास तक की परीक्षा भी ऑफलाइन होगी। स्कूली शिक्षा मंत्री ने निर्देश जारी किए हैं। एग्जाम में कोरोना के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। 10वीं और 12वीं परीक्षा में प्रश्न पत्र सरल होंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के बाद अब बाकी बची क्लास की परीक्षा भी ऑफलाइन कराने का फैसला लिया है। साथ ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सरल करने की कोशिश भी की है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसको लेकर बयान भी दिया है।

स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि पहली से लेकर नौंवी क्लास तक की परीक्षा भी ऑफलाइन होगी। इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दसवीं और बारहवीं परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कोरोना के चलते प्रश्न पत्रों को आसान करने की कोशिश की गई। उन्होंने इसके पीछे वजह बताई की कोरोना के समय बच्चों की ऑनलाइन क्लास की वजह से पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसे में इस बार परीक्षा के पैटर्न को भी बदला गया है। साथ ही बच्चों से किसी तरीके का सर्टिफिकेट कोरोना के लिहाज से नहीं मांगा जाएगा। यदि सिंगटम होने पर बच्चों के लिए क्च प्लान तहत व्यवस्था रहेगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर लेट फीस के मामले में कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है। मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 10,000 लेट फीस का प्रावधान पहले से था। कांग्रेस की गवर्नमेंट में भी था। हम अगले सत्र में इस पर विचार करेंगे।
ऑफ लाइन परीक्षा पर फोकस
स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सरकार का फोकस ऑफलाइन परीक्षाओं पर है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया गया है। तमाम दिशानिर्देश स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं। इसी दिशा निर्देश के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की जा रही है। सरकार की तरफ से तैयारी पूरी है। कोरोना नियमों के तहत व्यवस्थाएं परीक्षा केंद्रों पर की गई है। सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद अब बाकी क्लास की परीक्षा पर फोकस है। पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं भी ऑफलाइन होगी। इसके अलावा पहली से लेकर छठवी तक की परीक्षाएं भी ऑनलाइन कराने का फैसला लिया गया है। कई परीक्षाएं भी रहेंगे और बाकी दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है। नोट-लाइव यू से इंद्र सिंह परमार वन टू वन स्लग से फीड आरएफसी में डंप हुई है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।