MP Hoshangabad: Tawa Pull के पास Gas Cylinder से भरे वाहन में लगी भीषण आग, जांच में जुटी Police |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में सोमवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। यहां स्टेट हाइवे क्रमांक 22 के पास एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगने से सिलेंडर में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए और वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे तवा पुल के आगे गैस सिलिंडर से भरे वाहन में आग लग गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने वाहन से आग की लपटें निकलती देखी तो पुलिस को सूचना दी। आग लगने के थोड़ी देर बाद तेज धमाका हुआ और वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया।

एक-एक करके गैस सिलिंडर फटने लगे। गनीतम रही कि हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। वाहन के चालक व परिचालक समय रहते वाहन से बाहर कूद गए और मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर माखननगर टीआई आशीष पवार होशंगाबाद व माखननगर की दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना के बाद स्टेट हाइवे 22 का यातायात रोक दिया गया था, जिसे आग शांत होने के बाद दोबारा शुरू कर दिया गया। फिलहल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
99 Comments