राजभवन ने सोमवार देर शाम डॉ. रेणु जैन को देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त कर दिया। पिछले साल नवंबर में ही यूनिवर्सिटी को नेक की ए प्लस ग्रेड दिलवाने का फ़ायदा उन्हें मिला। 26 सितंबर को ही राजभवन में कुलपति चयन कमेटी ने 20 दावेदारों के इंटरव्यू लिए थे। डॉ. जैन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण भोपाल नहीं जा पाईं, लेकिन उन्होंने ऑनलाइन इंटरव्यू दिया था। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्हें दोबारा कुलपति बनाया जा सकता है। दरअसल,पिछले साल तत्कालीन सरकार ने 24 जून को धारा – 52 लगाकर डॉ. नरेंद्र धाकड़ को कुलपति पद से हटा दिया था। उसके 32 दिन बाद 26 जुलाई को राजभवन ने ग्वालियर यूनिवर्सिटी की मैथ्स विभाग की हेड डॉ. रेणु जैन को कुलपति नियुक्त किया था। 1964 में शुरू हुई यूनिवर्सिटी की वे पहली महिला कुलपति बनी थीं, लेकिन अब वे पहली महिला स्थायी कुलपति बन गई हैं।
कुलपति पद की दौड़ में इंदौर से कई मजबूत दावेदार थे, लेकिन आख़िर में डॉ. जैन को दोबारा अवसर मिला। उनका कार्यकाल चार साल का रहेगा। 2019 में 32 दिन बाद ऐसे हुई थी डॉ. जैन की नियुक्त 24 जून : शासन ने 23 जून को हुई सीईटी की विफलता का हवाला देकर धारा 52 लगाकर प्रो. नरेंद्र धाकड़ को कुलपति पद से बर्खास्त कर दिया। 30 जून : उच्च शिक्षा विभाग ने प्रो. एसएल गर्ग, प्रो. बीके मेहता और प्रो. जेएस कैलर के नामों का पैनल भेजा। कहा कि इनमें से किसी एक को नियुक्त कर दिया जाए, लेकिन कुलाधिपति ने इन नामों को एक तरह से नकार दिया। 3 जुलाई : कुलाधिपति ने फाइल लौटाते हुए अपनी तरफ से प्रो. रेणु जैन, प्रो. राजकुमार आचार्य और प्रो. जसवंत ठाकुर के नामों की पैनल भेज दी। शासन ने फाइल अपने पास ही रोक ली। 10 जुलाई : शासन ने राजभवन को एक पत्र भेजा कि विभाग के आयुक्त को विवि का प्रभारी कुलपति बना दिया जाए। 12 जुलाई : राजभवन ने जवाब भेजा- ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। 18 जुलाई : उज्जैन यूनिवर्सिटी के मामले में हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ का फैसला आया और साफ हो गया कि कुलपति की नियुक्ति का अधिकार कुलाधिपति को ही है। 24 जुलाई : राजभवन ने शासन से फाइल फिर मांगी। शासन ने फाइल भिजवा दी और आखिर 25 जुलाई को नए कुलपति का नाम घोषित हो गया।
Insightful and well-written! Your points are thought-provoking. For those wanting to learn more about this topic, here’s a great resource: FIND OUT MORE. Interested in hearing everyone’s perspective!
… [Trackback]
[…] Find More here on that Topic: sadbhawnapaati.com/0davv-indore-dr-renu-jain-fir-bane-kulpaate/ […]
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: sadbhawnapaati.com/0davv-indore-dr-renu-jain-fir-bane-kulpaate/ […]
… [Trackback]
[…] Info to that Topic: sadbhawnapaati.com/0davv-indore-dr-renu-jain-fir-bane-kulpaate/ […]
… [Trackback]
[…] Read More here on that Topic: sadbhawnapaati.com/0davv-indore-dr-renu-jain-fir-bane-kulpaate/ […]