MP News – रतलाम में मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-मुंबई रेल रूट बाधित

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

रतलाम रेल मंडल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने का बड़ा हादसा हो गया. रतलाम और मुंबई रूट पर मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए.

यह हादसा दाहोद के पास मंगल मोहड़ी ओर लिमखेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन पर हुआ. यह मालगाड़ी रतलाम से बड़ोदा की ओर जा रही थी.

इस दुर्घटना में पटरी से उतरे डिब्बे इस कदर उलझ गए कि ओवर हेड इलेक्ट्रिक (OHE) तार भी टूट गए हैं, , जिनकी बिजली से गाड़ी चलती है.

हादसे के कारण रतलाम से मुंबई जाने वाली रेल लाइन और मुंबई से रतलाम आने वाली लाइन, दोनों दिशाओं में बिजली के तार टूट गए हैं और रेल यातायात बंद कर दिया गया.

रेलवे की तकनीकी भाषा अनुसार, रेल दुर्घटना 517-523 किलोमीटर के क्षेत्र में हुई है. रेल दुर्घटना रात में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर हुई. बताया जा रहा है जब यह हादसा हुआ तब मालगाड़ी तेज गति से चल रही थी.

रेलवे ने रेल दुर्घटना के बाद नई दिल्ली-मुंबई राजधानी, अगस्त क्रांति राजधानी, गरीब रथ, सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, मुंबई से इंदौर आने वाली अवंतिका एक्सप्रेस, मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस, पूणे-इंदौर एक्सप्रेस और जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस को रास्ते में रोक दिया है.

इन ट्रेनों को रतलाम से चितौड़गढ़, अजमेर और अहमदाबाद होकर मुंबई के लिए चलाया जाएगा. मुंबई से आने वाली ट्रेन भी इसी परिवर्तित मार्ग से आएंगी. इसके अलावा दाहोद-हबीबगंज और दाहोद-रतलाम-उज्जैन मेमू को निरस्त किया गया है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।