मध्य प्रदेश पुलिस में 4000 कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती के लिए आवेदन किये और एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल ने राज्य गृह (पुलिस) विभाग में आरक्षक संवर्ग के 4000 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर बुधवार, 29 दिसंबर 2021 को एक्टिव किया गया। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एमपीपीईबी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एमपीपीईबी द्वारा एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा 2021 का आयोजन 8 जनवरी 2022 से किया जाना है। इसमें 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन निर्धारित तारीख पर एक-एक घंटे की दो पालियों में किया जाएगा। जहां पहली पाली सुबह 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित की जाएगी, तो वहीं दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा।
MP News – एमपी पुलिस में 4000 कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड एवं गाइडलाइंस जारी
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।

