MP News in Hindi | मध्यप्रदेश की खास हिंदी ख़बरें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
6 Min Read

MP News in Hindi-1

आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

शासकीय एवं प्राइवेट आईटीआई में एनसीव्ही और एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन अपने स्तर से अथवा एमपी ऑनलाइन के अधिकृत सहायता केन्द्रों से अथवा एमपी ऑनलाइन के मध्यप्रदेश स्थित किसी भी कियोस्क से itimponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। शासकीय अथवा प्रायवेट आईटीआई में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टे्रेशन अनिवार्य है। समस्त इच्छुक आवेदक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से करें। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 जून  निर्धारित की गई है।

MP News in Hindi-2

दिव्यांगजनों को बस किराया राशि में 50 प्रतिशत छूट देना आवश्यक
प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को सभी यात्री बसों की किराया राशि में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है।  सभी बसों में दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र के आधार पर किराया राशि में 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने के आदेश दिए गए है। सभी आरटीओ और निरीक्षकों को नियमों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धाराओं के तहत सख्त कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई है।

MP News in Hindi-3

उपभोक्ता आयोग द्वारा 9 जुलाई को लोक अदालत : अध्यक्ष न्यायमूर्ति केमकर

राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति शांतनु एस. केमकर ने बताया कि आयोग में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये 9 जुलाई को विशेष अदालतों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग एवं प्रदेश के सभी 52 जिलों में उपभोक्ता आयोग कार्यालयों में यह अदालतें लगेंगी।
न्यायमूर्ति श्री केमकर ने बताया कि राज्य उपभोक्ता आयोग में विचाराधीन प्रकरणों के लिए राज्य आयोग कार्यालय भोपाल तथा जिला उपभोक्ता आयोग में विचाराधीन प्रकरणों के लिये संबंधित जिला उपभोक्ता आयोग के जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय में लोक अदालत लगेगी। लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये इच्छुक पक्षकार/अधिवक्ता से “प्री-सिटिंग” की कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में प्रदेश के जिला उपभोक्ता आयोगों को भी अवगत कराया गया है।
आयोग ने सभी पक्षकार और अधिवक्ताओं से अधिकाधिक संख्या में लोक अदालत के माध्यम से अपने विचाराधीन उपभोक्ता प्रकरणों के निराकरण के लिये आग्रह किया है।
 

MP News in Hindi-4

आयुष विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया

आयुष विभाग में सेवाओं के विस्तार के लिये विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। विभाग में करीब 691 पदों पर मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति के लिये म.प्र. लोक सेवा आयोग से विज्ञापन जारी किया जा चुका है। विभाग द्वारा शीघ्र ही नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
आयुष विभाग में 362 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में सीएचओ की भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। साथ ही आयुष विभाग में नये 200 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में सीएचओ के 200 पदों के लिये भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विज्ञापन जारी किया जा चुका है।
शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालयों में भी रिक्त 98 व्याख्याता पद की पूर्ति के लिये प्रस्ताव राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। इसी प्रकार आयुष संस्थाओं में रिक्त पैरा-मेडिकल एवं अन्य श्रेणी के 700 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव भी पी.ई.बी. को भेजा जा चुका है।
 

MP News in Hindi-5

भोपाल के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल भेजता था तमिलनाडु का स्टूडेंट, तलाश जारी

भोपाल क्राइम ब्रांच ने 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का प्रोग्राम बनाने वाले आरोपी की पहचान कर ली है। नाबालिग आरोपी तमिलनाडु के सेलम का है। उसने जिस अज्ञात आरोपी को प्रोग्राम बनाकर बेचा पुलिस उसकी जानकारी एकत्रित कर रही है।

पुलिस ने स्कूलों को मिले ईमेल की तकनीकी आधार पर पड़ताल की। जिसके बाद पुलिस ने तमिलनाडु के सेलम में कई जगह तलाश के बाद नाबालिग को ट्रेस किया। नाबालिग टेलिग्राम पर अपना चैनल बनाकर यूजर्स को 200 डॉलर में प्रोग्राम बेचता था। इस प्रोग्राम को अज्ञात आरोपी ने नाबालिग से खरीदने के बाद भोपाल के नामी स्कूलों में बम होने की सूचना के ईमेल किए। पुलिस अब अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है।

बता दें 13 मई 2022 को भोपाल के डीपीएस कोलार, सेज स्कूल कोलार, सेन्ट जोसफ, आनंद विहार जैसे कई नामी स्कूलों में बम की अफवाह भरे ईमेल प्राप्त होने की सूचना पर भोपाल के थाना कोलार में अपराध दर्ज कर जांच जिला सायबर एवं क्राइम ब्रांच भोपाल को दी गई थी। इसके पहले स्कूलों की जांच में ईमेल पर मिली धमकी झूठी निकली थी। पुलिस के 5 बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच में लगी थी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।