MP News नारी सशक्तिकरण पर नगर कलाकारों ने बनाया Video तेजी से हो रहा Viral, Hathras की घटना से आहत

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

हाथरस की घटना से आहत होकर वीडियो बनाने का आया आयडिया
नगर में इन दिनों नारी सशक्तिकरण के लिए बनाया गया एक प्रेरक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है|ये वीडियो नगर की कलाकार अंकिता अंकुश विश्वकर्मा ने तैयार किया है|नारी शक्ति को समर्पित इस वीडियो के द्वारा दिए जा रहे प्रेरक संदेश की चारो और सराहना की जा रही है|वीडियो को सोशल मिडिया प्लेटफार्म युट्यूब,फेसबुक एवं व्हाट्सएप्प पर रिलीज किया गया है|24 घंटे में दो हजार लोगो  से अधिक लोगो ने इसे देख लिया  है|इस वीडियो को तैयार करने के पीछे सोच को लेकर अंकिता ने बताया की हाथरस की नृशंस वारदात ने  उन्हें झकझोर के रख दिया था|इसके बाद भी पुरे देश से लगातार नाबालिग एवं युवतियों के साथ हो रही इन घटनाओं से आहत होकर उन्होंने अपराधो के प्रति जागरूक करने के लिए यह वीडियो बनाया है|लगभग चार मिनट के इस वीडियो में दर्शाया गया है की किस तरह नारी के प्रति घृणित सोच रखने के वाले उसे केवल भोग वस्तु मानते है|लेकिन वे भूल जाते है की नारी में  लक्ष्मी एवं सरस्वती के साथ दुर्गा का भी वास होता है|
वह स्वयं को मानसिक रूप से मजबूत कर डरने के बजाय डटकर मुकाबला करे|तो ऐसी अभद्र हरकत करने से पहले असामाजिक तत्व सौ बार सोचेंगे|ये लोग नाबालिक बच्चियों एवं युवतियों की चुप्पी का फायदा उठाकर अन्य को भी निशाना बनाते है|वर्तमान समय में ऐसे असुरो से मुकाबला करने एवं अपनी लड़ाई स्वयं लड़ने के लिए नारी को दुर्गा बनना ही पड़ेगा|
जयंती माता क्षेत्र में हुई शूटिंग-क्षेत्र के लोगो के लिए जयंती माता आस्था का केंद्र है|यहाँ एक मानसिक शक्ति का आभास होता है|यही कारण है की माता जयंती को वीडियो के केंद्र में रखा है|जो नारी को सम्मान एवं अभिमान से जीने के लिए प्रेरित करती है|वीडियो की पूरी शूटिंग इसी क्षेत्र में हुई है|जिसमे एक लकड़ी बीनने वाली लड़की को कुछ बदमाश छेड़छाड़ करते है|लेकिन जयंती माता की प्रेरणा पाकर बदमाशो का हिम्मत के अथ मुकाबला करती है|अंकिता ने इसमें माता जयंती पीड़ित बालिका का किरदार माही चौहान ने निभाया है|जबकि पीयूष शर्मा एवं अखिलेश पारगीर सहयोगी कलाकार व कैमरा मैन भुवनेश विद्यार्थी है|अंकिता ने बताया की नारी सशक्तिकरण पर इसी तरह के अन्य वीडियो भी बनाएगे|
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
19 Comments