Press "Enter" to skip to content

फिजियो की रिपोर्ट चोटिल Rohit Sharma टीम India से बाहर मगर अभ्‍यास करते देख सभी हुए हैरान

भारतीय सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हैं और हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए पिछले दो मैच भी नहीं खेल पाए थे. यही नहीं ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भी उन्‍हें टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं दी गई. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियो नितिन पटेल ने चयनकर्ताओं को जानकारी दी थी कि रोहित चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगे. पटेल ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी दी थी.

जब बीसीसीआई ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, तब कहा गया था कि मेडिकल टीम रोहित और इशांत शर्मा की चोट पर नजर रखेंगी. हालांकि बोर्ड और चयनकर्ता उस समय हैरान रह गए, जब मुंबई इंडियंस ने टीम इंडिया का ऐलान होने के कुछ घंटे बाद ही नेट्स में रोहित शर्मा की बल्‍लेबाजी अभ्‍यास की तस्‍वीरें शेयर की. इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के अनुसार चयन समिति को लग रहा था कि रोहित ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए फिट होने के लिए आईपीएल (IPL 2020) मैच नहीं खेलेंगे. टीम इंडिया ऑस्‍टेलिया के खिलाफ पहला मैच 27 नवंबर को खेलेगी.

आराम की दी थी सलाह

नितिन पटेल ने रोहित की चोट को लेकर दो विशेषज्ञ डॉक्‍टर्स से भी चर्चा की थी और दोनों ने उन्‍हें और तीन सप्‍ताह आराम की सलाह दी थी. मेडिकल रिपोर्ट चयन समिति को सौंपी गई. पांच सदस्‍यीय चयन समिति ने पटेल की सलाह मानी और दल में रोहित का नाम शामिल नहीं किया. एक बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार पटेल हर एक खिलाड़ी की फिटनेस रिपोर्ट देते हैं, जहां फिजियो जानकारी देते हैं कि कौन सा खिलाड़ी फिट है और कौन नहीं.

 
चयनकर्ताओं को जानकारी दी गई थी रोहित चोट के चलते उपलब्‍ध नहीं होंगे. हालांकि इसके बाद मुंबई इंडियंस की फोटो और व‍ीडियो से सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया. यही नहीं सुनील गावस्‍कर ने भी सवाल उठाए कि अगर वह नेट्स में अभ्‍यास कर रहे हैं, तब मुझे नहीं पता कि यह किस तरह की चोट है. मुझे लगता है कि थोड़ी पारदर्शिता होनी चाहिए. बीसीसीआई को उम्‍मीद है कि रोहित जल्‍दी से ठीक होंगे और टीम से जुड़ सकते हैं और आईपीएल खत्‍म होने पर ऑस्‍ट्रेलिया के लिए यात्रा कर सकते हैं.  

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »

5 Comments

  1. บานประตู wpc February 1, 2024

    … [Trackback]

    […] Here you will find 85612 additional Info to that Topic: sadbhawnapaati.com/physio-ke-report-chotel-rohit-sharma/ […]

  2. Paget June 29, 2024

    Excellent insights! Your breakdown of the topic is clear and concise. For further exploration, I recommend visiting: READ MORE. Keen to hear everyone’s opinions!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *