Press "Enter" to skip to content

MP News – कोरोना को लेकर बढ़ी सख्ती, अब बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सख्ती करेंगे, बिना मास्क अब पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।

मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है, जिसके मद्देनजर अब सरकार फिर से सख्त कदम लेने लगी है। इसकी पुष्टि करते हुए मध्य प्रदेश के गृह  मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने और सख्त कदम उठाए जा रहे है। अब मास्क के बिना प्रदेश में किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल टेंकों पर पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है, जिसे रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी हो गया है। इस प्रोटोकॉल का पालन सभी करें। इसे लेकर सरकार ने कई सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। अब मास्क नहीं पहनने पर पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीज़ल नहीं मिलेगा। इसके साथ ही गृहमंत्री ने ये भी कहा कि, मास्क न लगाने वालों पर चालानी राशि बढ़ाने के साथ साथ खुली जेल भेजने के प्रस्ताव पर भी विचार चल रहा है।

इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ये भी स्पष्ट किया कि, हालातों के मद्देनजर सरकार आगे भी फैसले लेगी। फिलहाल, गृह विभाग के पास लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने के संबंध में अबतक कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

डॉ. मिश्रा ने वैक्सीनेशन के संबंध में बताते हुए कहा कि, प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से जारी है। अब तक प्रदेश के ज्यादातर लोगों को उनका डोज लगाया जा चुका है। हमारा पूरा प्रयास है कि, हम कोरोना की तीसरी लहर को फैलने न दें।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में कोरोना के मौजूदा हालात के बारे में बताते हुए कहा कि, बीते 24 घंटों के दौरान 68 हजार 760 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। इनमें से 1320 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, इस अवधि में 169 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। फिलहाल, प्रदेश में 3780 केस एक्टिव हैं।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »