1. : सीबीआई ने जेईई मेन परीक्षा कराने में गड़बड़ी के आरोप में एफनिटी एजुकेशन के निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। देशभर में 20 ठिकानों पर छापे भी मारे। सात गिरफ्तार.
2. शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को निर्देश दिए कि अक्टूबर 2021 तक केंद्रीय विश्वविद्यालयों के रिक्त 6,000 पद भरे जाएंगे, वहीँ सभी 23 आईआईटी नवंबर, 2021 में आर एंड डी फेयर लगाएंगे.
3. सीईटी के दूसरे चरण की परीक्षा शनिवार 4 सितम्बर को 16 सेंटरों पर इंदौर में होगी। इसमें 2651 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 31 अगस्त को सर्वर में आई परेशानियों के चलते परीक्षा में काफी देर हुई थी.
4. यूजी फाइनल ईयर की परीक्षा में फेल विद्यार्थियों के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने विशेष पूरक परीक्षा रखी है जो सितंबर-अक्टूबर के बीच करवाई जा सकती है। वैसे इन दिनों कालेजों को विद्यार्थियों के असाइनमेंट, प्रोजेक्ट और इंटरनल मार्क्स अपलोड करने को कहा है। यह काम 13 सितंबर तक किया जाना है।
5. एमपी पीएससी ने चिकित्सा अधिकारी पद के लिए मिले आवेदनों में से 422 उम्मीदवारों की दावेदारी निरस्त कर दी है। इनमें से ज्यादातर उम्मीदवारों के दस्तावेज पीएससी को तय अंतिम तिथि के बाद मिले। जबकि 48 आवेदन ऐसे पाए गए जिनमें आयुसीमा, अर्हता और आवेदन के प्रारुप का पालन नहीं होने के कारण प्रतिस्पर्धा से बाहर कर दिया गया।