Press "Enter" to skip to content

Multiplex Unlock, साढ़े 6 माह का इंटरवल समाप्त |

कल से खुलेंगे सिनेमाघर; पहली बार दर्शक तय करेंगे शो टाइम, हॉल बुक कर जन्मदिन की पार्टी भी कर सकेंगे, 30% सीटों की बुकिंग की तो पूरा हॉल आपका; कैंटीन से खुली खाद्य सामग्री नहीं मिलेगी • कल से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, फिलहाल नई फिल्में नहीं लगेंगी • शहर में कुल स्क्रीन की संख्या 45, 38 स्क्रीन हैं 4 मल्टीप्लेक्स में डिटेल:- केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 15 अक्टूबर से सिनेमाघर शुरू होंगे। शहर के सिनेमाघर दो सौ दिन बाद गुरुवार से एक बार फिर खुलने जा रहे हैं। फिलहाल नई फिल्में रिलीज नहीं होंगी। पीवीआर सिनेमा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गौतम दत्ता ने बताया, ऋषि कपूर, इरफान खान या सुशांत सिंह की फिल्में दिखाई जा सकती हैं। कुछ थिएटर आईपीएल के मैच दिखाने की योजना पर भी काम कर हैं। आईनॉक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आलोक टंडन ने बताया एक परिवार या ग्रुप के लोग पूरा सिनेमा हॉल लेकर पसंद की फिल्म देख सकते हैं।

वे चाहें तो जन्मदिन की पार्टी भी कर सकेंगे। शो टाइम, इंटरवल सहित सारी सुविधाएं परिवार की मांग के अनुसार देंगे। मल्टीप्लेक्स में दो शो के बीच समय बढ़ाया गया है। इंटरवल इस तरह से प्लान किए जाएंगे कि एक समय में दो शो के लोग बाहर ना आएं। • खाने के ऑर्डर के लिए सीट पर ही क्यूआर कोड फिल्म देखते समय खाने के ऑर्डर के लिए सीट पर ही क्यूआर कोड रहेगा। स्कैन करते ही मोबाइल पर मैन्यू दिख जाएगा। ऑर्डर दिखाकर काउंटर से खाना-नाश्ता ले सकेंगे। सिंगल स्क्रीन में फिलहाल ज्योति व प्रफुल्ल ही खुलेंगे, ज्योति में दिखाएंगे पुरानी फिल्में सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन के निदेशक बसंत लड्‌ढा व सदस्य आदर्श यादव के अनुसार सिंगल स्क्रीन में फिलहाल ज्योति और प्रफुल्ल टॉकिज ही खुलेंगे। ज्योति में पुरानी फिल्मों से शुरुआत होगी। बाकी के चार सिंगल स्क्रीन को लेकर फिलहाल असमंजस है कि वे खुलेंगे या नहीं।

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *