सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में बिहार की मुजफ्फरपुर कोर्ट ने 7 बॉलीवुड सेलेब्स को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जज राकेश मालवीय ने करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला, एकता कपूर, भूषण कुमार और दिनेश विजन को कहा है कि ये सभी 21 अक्टूबर को या तो खुद कोर्ट में हाजिर हों या फिर अपने वकील को बयान देने के लिए भेजें। इससे पहले कोर्ट ने सलमान खान समेत इन सभी सेलेब्स को 7 अक्टूबर की सुनवाई में हाजिर होने के लिए कहा था। तब सलमान के वकील साकेत तिवारी ने जाकर अपना पक्ष रख दिया था। लेकिन बाकी कोई हाजिर नहीं हुआ था। अब कोर्ट ने बाकी सात सेलेब्स के पते पर नोटिस भेजा है।
इसमें लिखा है कि अगर वे 21 अक्टूबर की सुनवाई में पेश नहीं होते हैं तो एकपक्षीय आदेश पारित कर दिया जाएगा। 17 जून को मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने सुशांत मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। अपनी याचिका में सुधीर ने सलमान खान समेत आठ लोगों पर आरोप लगाया था कि इन सब ने सुशांत को खुदकुशी के लिए मजबूर किया। सुधीर ने आरोप लगाया था कि सुशांत को करीब 7 फिल्मों से निकाला गया और उनकी कुछ फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया गया। इन सभी बातों के चलते सुशांत ने ये कदम उठाया। सुधीर ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कराने की गुहार कोर्ट से लगाई थी।
Be First to Comment