National News – 7 डिफेंस कंपनियों से समर्थ राष्ट्र के संकल्पों को मिलेगी मजबूती – पीएम मोदी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

National News. विजयदशमी के दिन भारत में शस्त्र पूजन की परंपरा का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 7 डिफेंस कंपनियां समर्पित की. रक्षा उपकरणों, हथियारों वाहनों के निर्माण के लिए बनीं इन 7 नई कंपनियों की लॉन्चिंग के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें देश को हथियारों एवं रक्षा उपकरणों के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश को सबसे बड़ी मिलिट्री पावर बनाने का लक्ष्य तय किया है. इन कंपनियों के जरिए देश को हथियार, सैन्य वाहन, उपकरण एवं उन्नत तकनीक हासिल हो सकेगी. ये सात कंपनियां देश के सामर्थ्य को बढ़ाएंगी. 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को सात कंपनियों में तब्दील करना हमारे नए संकल्प को दिखाता है.

आजादी के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को नहीं कर सके अपग्रेड
उन्होंने कहा कि विश्व युद्ध के समय देश की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का दमखम पूरी दुनिया ने देखा. आजादी के बाद इसे अपग्रेड करने की जरूरत थी. अब भारत अपने दम पर दुनिया का आधुनिक सैन्य ताकत बनेगा. आत्मनिर्भर भारत अभियान डिफेंस सेक्टर के लिए काफी अहम है. डिफेंस सेक्टर में हम बड़े रिफॉर्म करेंगे. प्राइवेट सरकारी सेक्टर मिलकर रक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. 100 से ज्यादा सामरिक उपकरण अब इंपोर्ट नहीं किए जाएंगे. इन सात कंपनियों के लिए 65000 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं.

जल्द वैश्विक पहचान बनाएंगी डिफेंस कंपनियां

उन्होंने कहा कि ये सातो कंपनियों जल्द ही ग्लोबल पहचान हासिल करेंगी. इक्कीसवीं सदी में किसी भी कंपनी की ब्रांड वैल्यू उसके रिसर्च क्षमता पर निर्भर करेगा. रिसर्च देश के हर सेक्टर के लिए जरूरी होना चाहिए. उत्पादों की बेहतर कीमत हमारी ताकत क्वालिटी हमारी छवि को मजबूत करेगी. इसके साथ ही उन्होंने रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान का महत्व बताया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘रिसर्च इनोवेशन से देश की परिभाषा तय होती है. यह भारत की ग्रोथ का सबसे अहम उदाहरण है. उन्होंने कहा कि हमें इनोवेटर्स को पूरी आजादी देनी होगी ताकि वे देश के लिए नए-नए आविष्कार कर सकें.’

7 सालों में डिफेंस एक्सपोर्ट 315 फीसदी की गति से बढ़ा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य दूसरे देशों के मुकाबले बराबरी पर आने का नहीं है बल्कि दुनिया में नेतृत्व करने का है. उन्होंने अपनी सरकार के दौर में हथियारों के आयात में कमी एक्सपोर्ट बढ़ाने का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 सालों में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 315 फीसदी की गति से आगे बढ़ा है. नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं इन सभी 7 कंपनियों से अपील करता हूं कि वे रिसर्च इनोवेशन को अपने वर्क कल्चर में बढ़ावा दें. आपको फ्यूचर टेक्नोलॉजी में लीड करना होगा रिसर्चर्स को मौके देने होंगे. मैं देश के स्टार्टअप्स से भी अपील करूंगा कि वे इन सातों कंपनियों के साथ मिलकर काम करें.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।