National News – अखिल भारत हिंदू महासभा ने मनाया गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

कालीचरण महाराज सहित पांच को दिया गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान

अखिल भारत हिंदू महासभा ने 30 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे दौलतगंज में हुतात्मा नाथूराम गोडसे एवं हुतात्मा नारायण आप्टे स्मृति दिवस मनाया। इसमें पांच लोगों को गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान दिया गया।

मुख्य वक्ता हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने कहा कि देश के विभाजन के इतिहास की जानकारी देने के उद्देश्य से ग्वालियर में 15 नवंबर 2017 को ग्वालियर में हुतात्मा गोडसे मंदिर बनाया गया था। ये मंदिर पूरे विश्व में ये जानकारी देने में सहायक हुआ।आज प्रत्येक घर में चर्चा होना ही सत्यता को बल प्रदान करता हैं। ग्वालियर गंगा दास की बड़ी शाला में साढ़े सात सौ से अधिक साधु संतों ने आजादी के प्रथम संग्राम में वीरांगना लक्ष्मीबाई के साथ बलिदान दिया। लेकिन आज तक कांग्रेस या भाजपा ने कोई उसका प्रतीक चिन्ह स्थापित नहीं किया। देश की आजादी में हिंदू महासभा का बहुत बड़ा योगदान है, लेकिन इतिहास को सामने नहीं आने दिया जाता। 30 जनवरी को हुतात्मा गोडसे आप्टे स्मृति दिवस हिन्दू महासभा ने मनाया।

जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल ने बताया कि गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस पर संत कालीचरण महाराज (जेल में होने पर प्रमोद लोहपतरे जी), हिन्दू महासभा के मंडल महामंत्री किशोर माहौर, युवक हिंदू महासभा की जिला संयोजक पवन, जिला सहसंयोजक आनंद विहार, जिला प्रवक्ता नरेश पाठक को गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।