National News – बड़ी खबर: मेघालय में सीएम आवास पर फेंके गए पेट्रोल बम, गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

National News: मेघालय में स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के आवास पर बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंका. रविवार रात बदमाशों ने सीएम आवास को निशाना बनाया. पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि घटना रात 10 बजे हुई. उन्होंने कहा कि वाहन पर सवार होकर उपद्रवियों ने ऊपरी शिलांग के थर्ड माइल में स्थित सीएम आवास के परिसर में पेट्रोल से भरी दो बोतलें फेंक दी. इसके बाद वो फरार हो गए. शुक्र रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस की मानें तो पेट्रोल की दो बोतल मुख्यमंत्री के घर में फेंकी गई. एक बोतल आवास के पिछले हिस्से में तो दूसरी बोतल परिसर के अगले हिस्से में फेंकी गई. वहीं हिंसा को देखते हुए शिलांग उसके आसपास इलाकों में कर्फ्यू लगा दी गई है. इसके साथ ही मोबाइल सेवा को बंद कर दिया गया है.

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर मेघालय में तोड़फोड़ आगजनी की घटना सामने आई. वहीं मेघालय के गृह मंत्री लखमेन रिंबुई ने अपना इस्तीफा दे दिया है. लखमेन रिंबुई ने यह कदम शिलांग में एक पूर्व उग्रवादी को पुलिस द्वारा गोली मारने के बाद हुई हिंसा की घटना के बाद उठाया.

लखमेन रिंबुई ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. रिंबुई ने मुख्यमंत्री से आत्मसमर्पण करने वाले प्रतिबंधित हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल के स्वयंभू महासचिव चेरिस्टरफील्ड थांगखियू की गोली मारने के मामले में न्यायिक जांच की मांग की गई है. थांगखियू की गोली मारने के बाद लोग भड़क गए हिंसा पर उतारू हो गए.

बता दें कि हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल के स्वयंभू महासचिव चेरिस्टरफील्ड थांगखियू की 13 अगस्त को पुलिस ने गोली मार दी थी. बताया जा रहा है कि राज्य में सिलसिलेवार IED धमाकों को लेकर पुलिस उसके घर पर छापेमारी करने गई थी. इस दौरान थांगखियू ने पुलिस पर चाकू से हमला करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।