National News – जो पब्लिक है सब जानती है,सिर्फ फोटो खिंचवाने से बदलाव नहीं होता – जेपी नड्डा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

National News. कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार पर कांग्रेस हमलावर रही है. किसान आंदोलन, लखीमपुर हिंसा समेत कई मुद्दों को लेकर पार्टी बीजेपी सरकार निशाना साध रही है. कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पलटवार किया है. एक  न्यूज चैनल से उन्होंने बातचीत में कई बातें कहीं. उन्होंने राहुल गांधी समेत कांग्रेस पर कई पलटवार किये.

राहुल गांधी 70 के दशक की राजनीति कर रहे हैं: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि राहुल गांधी 70 के दशक की राजनीति कर रहे है. उन्होंने उनके पीड़ितों से मुलाकात की बात पर कहा कि 15 मिनट के लिए गये, फोटो खिंचवा लिए हो गयी राजनीति. उन्होंने कहा कि इससे बदलाव नहीं होती. उन्होंने कहा कि ये जो पब्लिक है वो सब जानती है. लखीमपुर मामले में उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.

वहीं, कई राज्यों में हाल के दिनों में मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में काम को महत्व दिया जाता है. नड्डा ने कहा कि हमारे यहां पदों पर जिम्मेदारी दी जाती है. कई मुद्दों पर विचार करने के बाद राज्य में नेतृत्व परिवर्तन करने का निर्णय लिया. जो कि राज्य हित के लिए फैसला है. बीजेपी में परिवारवाद नहीं होता.

विपक्ष मिलकर लड़े, हम अपने दम पर लड़ेंगे: वहीं साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं. तमाम विपक्षी पार्टियां इसके लेकर कवायत कर रही हैं. विपक्षी दल गठबंधन कर रहे हैं. चुनावी रणनीति बना रहे हैं. इसपर जेपी नड्डा ने कहा कि, विपक्ष के सारे दल एक हो जाए, मिलकर चुनाव लड़े, इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि हम अपने दम पर लड़ेंगे.

बंगाल के नतीजों से बढ़ी उम्मीद: जेपी नड्डा ने कहा कि, बंगाल में चुनाव के बाद जोरदार हिंसा हुई. हजारों लोग हिंसा के कारण घर छोड़ने के लिए मजबूर हुए है. उन्होंने बंगाल हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि बंगाल में सरकार प्रायोजित हिंसा वाकई में चिंता ता विषय है.

बीजेपी का चरम आना बाकी: जेपी नड्डा ने उम्मीद जताई है आने वाले समय में बीजेपी का दायरा और बढ़ेगा. कई राज्यों में अभी और दूरी तय करना है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी का चरम आना अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आने वाले समय में कई और राज्यों में जीत दर्ज करेगी. उन्होंने यूपी का हवाला देकर कहा कि यूपी में विकास हो रहा है. वहां कानून व्यवस्था बेहद टाइट हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।