National News – पूर्व मंत्री ने सिंधिया पर लगाया यह आरोप, जयवर्धन सिंह ने BJP कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल होने का दिया ऑफर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

National News. मध्य प्रदेश की सियासत में पिछले कुछ दिनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की सियासी अदावत खुलकर देखने को मिली है, जिसमें दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह भी एक्टिव रहे हैं, एक बार फिर जयवर्धन सिंह ने सिंधिया समर्थक मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है.

दरअसल, पूरा मामला ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री प्रभुराम चौधरी के विधानसभा क्षेत्र सांची से जुड़ा हुआ है, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह रविवार को सांची विधानसभा क्षेत्र के दीवानगंज में चल रहे कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय पोलिंग बूथ प्रबंधन आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जब जयवर्धन सिंह से रायसेन जिले में बीजेपी की अंतर्कलह पर सवाल किया गया तो उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और प्रभुराम चौधरी पर सौदा करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस में शामिल हो बीजेपी के कार्यकर्ता
जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी पर बीजेपी से सौदेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि ”इस क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत करके जीत दिलाई थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेसजनों की पिछले 20 सालों की मेहनत पर पानी फेर दिया है, जिससे बीजेपी के कार्यकर्ता भी दुखी है, इसलिए वह इन बीजेपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल होने का आमंत्रण देते हैं.”

दरअसल, शनिवार को रायसेन जिले में बीजेपी की अंतर्कलह खुलकर सामने आज बीजेपी के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में एक बैठक आयोजित होनी थी, जिसमें पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक रामपाल सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे, लेकिन बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने बीजेपी के जिला कार्यालय की चाबी नहीं दी, जिससे बैठक आयोजित नहीं हो सकी. जिसके बाद बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मौके पर नारेबाजी की भी की थी. वहीं जयवर्धन सिंह के इस बयान से सांची विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल शुरू हो गई है, क्योंकि उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं

दरअसल, प्रभुराम चौधरी 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे, उन्हें कमलनाथ सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. लेकिन सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद प्रभुराम चौधरी भी विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. बाद में उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से जीत दर्ज की थी, जबकि उन्हें शिवराज सरकार में मंत्री भी बनाया गया है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।