National News – भारत-यूएई के बीच कई अहम समझौते

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

आर्थिक संबंधों में साबित होंगे गेम-चेंजर – पीएम मोदी
National News.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने शुक्रवार को दोनों देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया है।
अबू धाबी क्राउन प्रिंस के साथ इस वर्चुअल समिट में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन में दोनों देशों के बीच हुए महत्वपूर्ण आर्थिक समझौतों का जिक्र करते हुए इसे दोनों देशों के लिए अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि ये भविष्य में गेमचेंजर साबित होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और मेरा मानना ​​है कि आज हस्ताक्षर हुआ भारत-यूएई सीईपीए हमारे आर्थिक संबंधों में एक गेम-चेंजर साबित होगा। यह समझौता दोनों देशों की गहरी मित्रता, साझा दृष्टिकोण और विश्वास को दर्शाता है। मुझे विश्वास है कि इससे हमारे आर्थिक संबंधों में एक नया युग आरंभ होगा और हमारा द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 100 अरब डॉलर और सेवाओं का 15 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।
बहुत कम वक्त में की समझौतों पर बात
उन्होंने आगे कहा, पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल की सफल यूएई यात्रा के बाद कई अमिराती कंपनियों ने जम्मू-कश्मीर में निवेश करने में रूचि दिखाई है। हम यूएई द्वारा जम्मू-कश्मीर में सभी सेक्टर में निवेश का स्वागत करते हैं। मुझे बहुत प्रसन्नता है कि हमारे दोनों देश आज कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। खास बात तो ये है कि इतने महत्वपूर्ण समझौते पर हमने तीन महीने से भी कम समय में बातचीत पूरी कर ली, आमतौर पर तो इस प्रकार के समझौते में सालों लग जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे संबंधों को मजबूत करने में आपकी (क्राउन प्रिंस) व्यक्तिगत भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। कोविड महामारी के दौरान भी आपने जिस तरह यूएई के भारतीय समुदाय का ध्यान रखा है, उस के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा। हम हाल में यूएई में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। भारत और यूएई आतंकवाद के विरुद्ध कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।