गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (शनिवार को) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचकर उन्हे श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind), लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया.
पीएम मोदी का ट्वीट
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. अटल जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं. हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं. उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनकी विकास की पहल ने करोड़ों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया.
गृह मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री को किया याद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद किया किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मां भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नई दिशा दी. ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन.’

