NEET UG Exam 2020: परीक्षा में शामिल होने वाले Students के लिए बड़ी खबर, परीक्षा केंद्रो में बदलाव |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

देश भर 13 सितंबर को प्रस्तावित नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कुछ उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किए हैं। इसलिए जो उम्मीदवार NEET UG 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, ऐसे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट एडमिट कार्ड अपलोड कर लें। कार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। हालांकि इस स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि जिन परीक्षार्थियों के केंद्रों को बदला गया है, उनको पहले फोन, SMS और ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। इसलिए सिर्फ इनको ही संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जरूरत है।

बाकी अन्य छात्र-छात्राओं की परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही आयोजित होगी। इस संबंध में एनटीए ने आधिकारिक नोटिफिकेशन भी वेबसाइट पर जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में लिखा है, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बताया कि NEET (UG) 13 सितंबर 2020 को दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक निर्धारित है। लेकिन COVID-19 महामारी और उसकी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए कुछ उम्मीदवारों के केंद्रों को बदल दिया गया है। हालांकि कैंड्डीटे्स इस बात का ध्यान रखें कि उम्मीदवारों के एग्जाम सिटी में कोई बदलाव नहीं हुआ सिर्फ सेंटर को बदल दिया गया है। वहीं संबंधित उम्मीदवारों को पहले ही एनटीए द्वारा एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा उन्हें टेलीफोन द्वारा सूचित किया जा रहा है। सिर्फ इन्हीं उम्मीदवारों को नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड वेबसाइट ntaneet.nic.in पर उपलब्ध करने की सलाह दी जाती है। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि, जिन उम्मीदवारों को नए सेंटर अलॉट किए गए हैं, वे एक बार नए परीक्षा केंद्रों पर जाकर चेक कर लें कि उनके घर से सेंटर की दूरी कितनी है। इसके अलावा उन्हें पहुंचने में कोई दिक्कत तो नहीं रही है, जिससे परीक्षा के दिन उन्हें सेंटर पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
13 Comments