Bollywood News. बॉलीवुड की नटखट एक्ट्रेसेस में से एक जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इस समय एक्ट्रेस पोलैंड में शूटिंग के अगले पड़ाव को पूरा कर रही हैं।
इसी बीच जान्हवी अपनी दूसरी फिल्म ‘गुड लक जैरी’ को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘गुड लक जैरी’ के नए पोस्टर को रिवील कर दिया है।
दरअसल हाल ही में जान्हवी ने अपने इंस्टा हैंडल से ‘गुड लक जैरी’ के नए पोस्टर की झलक दिखाई है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मिलिए मेरे बिजनेस पार्टनर से.बिना पूछे दिखा दिया हैं आप सभी को, अब कुछ गड़बड़ न हो जाए.गुड लक नहीं कहेंगे?’। बता दें कि ये अपनी फिल्म को प्रमोट करने का जाह्नवी ने एक तरीका निकाला है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि ‘गुड लक जेरी’ 29 जुलाई 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज होने वाली है। ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जाह्नवी के अलावा दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत भी नजर आएंगे। वहीं, इसका निर्माण आनंद एल राय ने किया और सिद्धार्थ सेन के निर्देशन में बनाई गई है। इस फिल्म की लगभग शूटिंग चंडीगढ़ और पंजाब में हुई है।