ये साल बॉलीवुड के इतिहास का बहुत ही दुखद साल रहा है । साल 2020 में बॉलीवुड की कई दिग्गज और जानी मानी हस्तियों ने इस दुनिया से रुखसत हो गई । वहीं कल शाम को जाने माने फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत का एक बीमारी के चलते हैदराबाद के अस्पताल में निधन हो गया । 50 साल के कामा लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे। इसी के चलते उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने पीलिया और पेट दर्द की शिकायत की थी। जांच के बाद उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और कुछ और इंफेक्शन के बारे में पता चला था। 13 अगस्त को अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक स्टेटमेंट में उन्हें खतरे से बाहर बताया गया था। हालांकि, वे उस वक्त भी आईसीयू में ही डॉक्टर्स की निगरानी में थे। सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर अस्पताल ने उनके निधन की खबर दी। ‘मदारी’, ‘रॉकी हैंडसम’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है। सोमवार शाम उन्होंने हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। इस बात की पुष्टि निशिकांत के दोस्त और एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर की। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त निशिकांत कामत। आपकी आत्मा को शांति मिले ।” निशिकांत कामत का जन्म 17 जून 1970 को मुंबई के दादर में हुआ था । वे एक भारतीय निर्देशक और अभिनेता हैं। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता फिल्म हवा आने दो से की थी। इस के बाद वह निर्देशन रुख कर गए। निशिकांत ने अपनी पहली फिल्म मराठी भाषा में डोंबिवली फास्ट बनाई जिसके बाद उन्ही मराठी सिनेमा में काफी प्रसिद्धि मिली। उन्हें इस फिल्म के राष्ट्रिय सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। इसके बाद उन्होंने कई मराठी फिल्मों और बॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन किया था। कामत ने फिल्म दृश्यम में भी अभिनय किया है। निशिकांत का 17 अगस्त 2020 को यकृत बीमारी के चलते निधन हो गया और दुनिया से रुखसत हो गए । निशिकांत के निधन पर अजय देवगन ने शोक जाहिर किया है। बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, ऋषि कपूर, इरफान खान, एक्टर और कॉमेडियन मोहित बघेल, बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्मी, म्यूज़िक इंडस्ट्री के मशहूर वाजिद खान, लिरिसिस्ट योगेश गौर, टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता, सेजल शर्मा और भी कई ख्यात नाम शामिल है जिन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया । मृत्यु का कारण चाहे जो भी रहा हो लेकिन बॉलीवुड के लिए और इनके लाखों करोड़ों फैंस के लिए ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब ये हस्तियां सिर्फ यादों की किताबों में रह जाएंगी ।
Be First to Comment