आनंद मोहन को रिहा कर फंस गए नीतीश, सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस की है। इस मामले पर जवाब मांगा है।

बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन को रिहा कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुश्किल में फंसते नजर आ रहे है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई पर बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। दिवंगत आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णेया ने शीर्ष कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। इस पर सुनवाई करते हुए शीर्ष कोर्ट ने बिहार सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है। याचिका में बिहार के राजनीति आनंद मोहन की जेल से समय से पहले रिहाई को चुनौती दी गई।

बिहार सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट में बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के विरोध में आज सुनवाई हुई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच में इस मामले में सुनवाई की। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

उमा देवी ने आनंद मोहन की रिहाई को दी थी चुनौती

बता दें कि उमा देवी ने आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार सरकार द्वारा कानून में किए गए संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। तीन मई को उमा कृष्णैय्या ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। वह जरूर इस केस में न्याय करेंगे। उनका कहना है कि जब आनंद मोहन को आजीवन कारावास की सजा हुई तो उनकी रिहाई 15 साल में कैसे हो गई।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।