Indore Education News. सभी स्कूल तय शैक्षणिक शुल्क ही लें, कोई भी स्कूल फीस में वृद्धि नहीं करें। सीएम हेल्प लाइन सहित समय-सीमा से जुड़ी योजनाओं के तहत मिले आवेदनाें का समय पर निराकरण हो। समय-सीमा के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह बात सोमवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में समय-सीमा के पत्रों के निराकरण की समीक्षा के दौरान कही।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे यह देखें कि कोई भी निजी स्कूल फीस में वृद्धि नहीं करे। इसे लेकर निजी स्कूलों को पत्र लिखें, जिसमें स्पष्ट उल्लेख हो कि कोई भी स्कूल ट्यूशन फीस सहित अन्य किसी भी प्रकार की फीस वृद्धि नहीं करें। कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को निर्देश दिए कि उनके अधिकार क्षेत्र की किसी भी मंडी में खड़ी कराई की वसूली नहीं हो। यदि कोई ऐसा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करो।
[/expander_maker]