आम आदमी पार्टी और सपा ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर राम मंदिर के लिए जमीन खरीदने में घोटाले का आरोप लगाया है। इन आरोपों पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रविवार को सफाई देते हुए कहा कि वह आरोपों की स्टडी करेंगे। राय ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि जो भी राजनीतिक लोग इस संबंध में प्रचार कर रहे हैं वह भ्रामक हैं और समाज को गुमराह करने के लिए हैं। ये सारे ही आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और इसीलिए ये राजनीतिक लोगों द्वारा ही लगाए जा रहे हैं।
चंपत राय ने जारी किया प्रेस नोट
देर रात चंपत राय की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया। इस नोट में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 9 नवंबर, 2019 को श्री राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद अयोध्या में जमीन खरीदने के लिए देश के कई लोग आने लगे। वहीं, खुद उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या के विकास के लिए बड़ी मात्रा में जमीन खरीद रही है, इस कारण अयोध्या में जमीनों के दाम बढ़ गए।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है भूखंड
चंपत राय ने कहा कि जिस भूखंड पर चर्चा की जा रही है, वह रेलवे स्टेशन के पास बहुत प्रमुख जगह है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अभी तक जितनी भूमि खरीदी है खुले बाजार की कीमत से बहुत कम दामों पर खरीदी है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन की खरीद को लेकर आरोप लगाए हैं, उस जमीन को खरीदने के लिए वर्तमान विक्रेताओं ने सालों पहले जिन दामों पर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया था, उस जमीन को उन्होंने 18 मार्च 2021 को बैनामा कराया। इसके बाद ही ट्रस्ट के साथ एग्रीमेंट किया।
[/expander_maker]