एक बार फिर खिलाड़ी कुमार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर, 15 साल पहले भी उनकी फिल्मों के बीच हुआ था क्लैश

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Bollywood News. आमिर खान और अक्षय कुमार बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार हैं. इन दोनों की ही फ़िल्में अगस्त में एक ही तारीख पर रिलीज होने जा रही हैं. आमिर ख़ान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय की ‘रक्षाबंधन’. एक बार फिर खिलाड़ी कुमार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली है.

मतलब हमें 11 अगस्त को बॉक्स ऑफ़िस पर दो सुपरस्टार्स की फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा. मगर क्या आप जानते हैं इससे 15 साल पहले भी इनकी फिल्मों के बीच क्लैश हो चुका है?

एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं ये फ़िल्में

बात साल 2007 की है, जब अक्षय कुमार की ‘वेलकम’ और आमिर खान की ‘तारे ज़मीन पर’ एक साथ एक ही दिन रिलीज़ हुई थी. ‘वेलकम में अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ़, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, परेश रावल जैसे स्टार्स थे. ये एक कॉमेडी फ़िल्म थी जिसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था. मूवी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 122 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

बतौर निर्देशक आमिर खान की पहली मूवी थी ये

वहीं ‘तारे ज़मीन पर’ आमिर ख़ान की बतौर निर्देशक पहली मूवी थी. इसमें आमिर और दर्शील सफारी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसमें 8 साल के बच्चे की कहानी थी जो दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था. इस फ़िल्म को भी दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 61 करोड़ रुपये कमाए थे.

आज भी दर्शक इन दोनों फिल्मों को पसंद करते हैं.

बीते 15 सालों में दोनों ही फिल्मों ने टीवी पर भी दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया है. इन दोनों ही फिल्मों के फ़ैन पूरे देश में मौजूद हैं. अब देखना ये है कि आने वाली 11 अगस्त को जनता किस सुपरस्टार की फिल्म को ज्यादा पसंद करती है.

एक बार फिर से इतिहास दोहराया जाएगा और एक बार फिर से हम सभी बॉक्स ऑफिस क्लैश के गवाह बनेंगे. आपके हिसाब से इस लड़ाई में कौन जीतेगा और कौन हारेगा?

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।