भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर मद्रास हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। कोहली के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के खिलाफ भी याचिका दायर की गई है। इस याचिका में दोनों पर ऑनलाइन गैंबलिंग यानी ऑनलाइन जुआ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। साथ ही गिरफ्तारी की भी मांग की गई है।
इन सेलीब्रिटी पर ये याचिका चेन्नई के ही एक वकील ने दायर की है, जिसमें मद्रास हाई कोर्ट से ऑनलाइन जुआ खेलने पर बैन लगाने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने एक युवा के मामले का जिक्र किया है, जिसने ऑनलाइन जुए में पैसा हारा, और उसे वापस ना करने की सूरत में आत्महत्या कर ली थी। याचिका में कहा गया है कि कोहली और तमन्ना जैसे सितारों का इस्तेमाल यूथ का ब्रेनवॉश करने के किया जा रहा है। मोदी सरकार के नए उपभोक्ता कानून में भ्रामक या अनैतिक प्रचार करने पर ब्रांड अम्बेसेडर से लेकर अन्य लोगो तक FIR का कानून है | एसी स्तिथि में विराट के लिए परेशानिया बढ़ सकती है | फिलहाल कोहली वाइफ अनुष्का के साथ मुंबई स्थित अपने घर में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। फैंस को क्रिकेट मैदान पर कोहली की वापसी का बेसब्री से इंतजार है।
처방전 필요없는 비아그라 구입 사이트 비아몰 수입산미국시알리스 복용 후기