पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
Oscar Award 2023। भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटू नाटू’ ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘नाटू नाटू’ के गीतकार सहित पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, असाधारण! ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है।
यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस प्रतिष्ठित ऑस्कर सम्मान के लिए एम.एम. कीरवानी, गीतकार चंद्रबोस और पूरी टीम को बधाई।’ पीएम मोदी ने कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीतने पर भी शुभकामनाएं दीं।
संगीतकार एमएम कीरवानी हैं, काल भैरव व राहुल सिप्लीगुंज ने दी है आवाज
तेलुगू गीत ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एमएम कीरवानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटू नाटू’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है। उल्लेखनीय है कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का गीत ‘जय हो’ सर्वश्रेष्ठ मूल ‘स्कोर’ व मूल गीत श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है। इसके संगीतकार एआर रहमान थे और इसके बोल गुलजार ने लिखे थे।
डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी मिला ऑस्कर
95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से सोमवार सुबह भारत के लिए अच्छी खबर आई। फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।
नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था। ऑस्कर सेरेमनी में आरआरआर के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली। इसके अलावा द एलिफेंट व्हिस्परर्स के डायरेक्ट कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अवॉर्ड ली।