राजभवन घेराव के रास्ते में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, पानी की बौछार और फिर कई कार्यकर्ता गिरफ्तार
MP News in Hindi। होली और रंगपंचमी की छुट्टियों के बाद मप्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को दोबारा शुरू हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री के मामले में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के खिलाफ अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री भारत की संप्रभुता पर गैर जिम्मेदार हमला है।
MP News in Hindi। होली और रंगपंचमी की छुट्टियों के बाद मप्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को दोबारा शुरू हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री के मामले में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के खिलाफ अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री भारत की संप्रभुता पर गैर जिम्मेदार हमला है।
इसका मकसद भारत के संविधान को कमजोर करना है। प्रश्नकाल के बाद भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन ने सदन में बीबीसी के खिलाफ अशासकीय संकल्प सदन में पेश संकल्प में कहा गया कि बीबीसी ने हिंदुस्तान के मान-सम्मान को गिराने की कोशिश की है। इस संकल्प के जरिये केंद्र से बीबीसी पर कार्रवाई की मांग की गई। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इस संकल्प को ध्वनिमत से पारित किया।
मामले को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत की बुनियाद हमारे संविधान में उल्लेखित सिद्धांतों और मूल्यों पर टिकी है जिसमें संपूर्णता, प्रजातंत्र, स्वतंत्रता और अन्य कई मूल्य सम्मिलित हैं। ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता के बाद भारत ने इन मूल्यों को और समृद्ध किया है। आज भारत कई मुद्दों पर दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।
प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दिए गए सामान पर कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो ने सत्ता पक्ष को घेरा। मंत्री गोपाल भार्गव ने बीच में जवाब दिया तो साधो ने कहा कि ये उस विभाग के मंत्री नहीं हैं। इस पर कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मीना सिंह के क्षेत्र में नकली जेवर बंटे जा रहे थे। मंत्री मीना सिंह ने कहा कि यदि सामान में गड़बड़ी थी तो हमने वितरित नहीं होने दिया।
उन्होंने साधों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में उनकी सहमति से गड़बड़ सामान बांटा। इस पर कांग्रेस विधायक भनोट ने कहा कि मंत्री ने खुद स्वीकार लिया कि सामान खरीदी में गड़बड़ी हुई। इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन दिया। कांग्रेस विधायक साधो ने कहा ने कहा कि जांच में विधायक को शामिल करें।
वहीं, प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र में का पट्टे वितरण नहीं करने का मामला मामला उठाया। उन्होंने कहा कि विधायक-सांसदों की उपस्थिति में पट्टे न बंटवाकर अधिकारी से बंटवाए जाते हैं, ताकि पैसे वसूले जा सकें। इस पर मंत्री मीना सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही प्रमाण पत्र वितरित कराए जाते हैं।
राजभवन घेराव के रास्ते में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार पर जमकर हमला करते हुए सड़को पर उतरकर प्रभावी प्रर्दशन किया। पहले से तय किये गये राजभवन घेराव की रणनीति को लेकर आला नेताओ के साथ हजारो कॉग्रेसीं कार्यकर्ताओ ने शक्ति प्रदर्शन कर राजभवन की और कूच किया, लेकिन पूरी तैयारी से लैस भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में ढोल-नगाड़ों के साथ शामिल हुए।जानकारी के अनुसार जवाहर चौक से राजभवन की और पैदल मार्च शुरू होने से पहले आयोजित सभा में पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा जिस निष्ठा से आपने सालो तक कांग्रेस का साथ दिया है, अगर यही जोश आप अगले 6 महीनो तक बनाये रखेंगे तो कॉग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।
सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है, बेईमान सरकार को उखाड़ने के लिए यह प्रदर्शन है। विधायक जीतू पटवारी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने किसानों को तीन हजार रुपये . क्विंटल गेहूं का दाम देने की मांग की, तो क्या गलत किया, लेकिन इसके लिये मुझे विधानसभा से निलंबित कर दिया। अब की बार बीजेपी 50 के पार नहीं पहुंचेगी। सभा के बाद करीब पॉच हजार कार्यकर्ता पैदल और कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और दूसरे बड़े नेताओ ने ट्रक पर सवार होकर राजभवन की और बढ़े।
रंगमहल चौराहे के पास पुलिस बल पूरी तैयारी के साथ मौजूद था। यहॉ पुलिस ने कॉग्रेंसियो को रोकने के लिये बैरिकेट्रस लगा रखे थे। आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं की यहां पुलिस से तीखी बहस हुए, और गुस्साये कार्यकर्ता बैरिकेड को पार करने के लिये उसके ऊपर चढ़ गए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी का प्रेशर मारकर उन्हें पीछे खदेड़ा। इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
भिंड युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. राजकुमार के हाथ में चोट आई है, वहीं सतना से आया एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया, जिसे इलाज के लिये निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस विधायक जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी सहित कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर 3 बसों में भरकर प्रदर्शन स्थल से ले गई। शक्ति प्रर्दशन में प्रदेश भर से आये नेताओ, विधायको सहित हजारो पार्टी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।