सद्भावना पाती
Indore News in Hindi। श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज समिति इंदौर का फाग उत्सव एवं रंग पंचमी मिलन रविवार को अभिनन्दन नगर में समिति के अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय के घर संपन्न हुआ, जहां रंगों की धूम के साथ सामाजिक समरसता देखने को मिली.
समिति के अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय ने सभी सामाजिक बंधुओं को तिलक लगाकर साधुवाद किया एवं पूर्व नवयुवक मंडल अध्यक्ष उमेश मालवीय ने दुपट्टा ओढ़ाकर सभी का स्वागत किया. तत्पश्चात महिला मंडल सहित सभी समाज जनों द्वारा रंगारंग गुलाल एवं भजन प्रस्तुत कर नृत्य किया गया.
भोजन प्रसादी के पश्चात आभार संरक्षक चंद्रशेखर शर्मा एवं ट्रस्ट अध्यक्ष एवं समिति संरक्षक नितिन मालवीय, मुकेश मालवीय, समाज अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शोभा मालवीय, आरती जोशी, उमेश मालवीय सद्भावना पाती के प्रधान संपादक डॉ देवेंद्र मालवीय, पत्रकार आशीष मालवीय, मोहित मालवीय, रुपेश मालवीय एवं अमित राजोरिया द्वारा माना गया.