चेहरे और हाथों के इस हिस्से में महसूस होता है दर्द, तो Heart attack की है शुरुआत

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

आजकल बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी हार्ट अटैक की चपेट में आ रहे हैं. आजकल युवा हो या बुजुर्ग, हर किसी एज ग्रुप के लोगों को हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है इसलिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ख्याल रखें.

आजकल की लाइफस्टाइल के चलते हार्ट से जुडी बीमारियां भी बहुत है. इसलिए जरूरी है कि खान पान का ख्याल रखा जाए। रोज़ मर्रा की जिंदगी में शरीर हमें भी कई बीमारियों के संकेत देता है. अगर वक़्त रहते उसका इलाज किया जाए तो आप कई सारी बीमारियों से बच सकते हैं. तो आइये जानते हैं क्या हैं वो संकेत.

हार्ट अटैक के इन इशारों को न करें इग्नोर

1. जबड़े में दर्द
जबड़े के पिछले हिस्से में दर्द की समस्या माइल्ड हार्ट अटैक का संकेत हो सकती है. इसमें दर्द जबड़े से शुरू होकर गर्दन तक फैल जाता है. ये दर्द बहुत ही अचानक होता है. इसके संकेत आपको पहले से नजर नहीं आते.

2. हाथ में झनझनाहट
हाथ में दर्द या झनझनाहट महसूस होना माइल्ड हार्ट अटैक का संकेत है. ये दर्द बढ़कर छाती गर्दन तक भी जा सकता है. इस झनझनाहट को हलके में न लें.

3. अचानक पसीना आना
अगर अचानक रात के समय पसीना आने लगे तो ये हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है. इसे इग्नोर न करें. इसके लिए तुरंत एक्सपर्ट डॉक्टर से संपर्क करें अपनी परेशानी बताएं

4. सांस फूलना चक्कर आना
सांस फूलना चक्क्र आना कभी कभी खाना पानी ठीक से न करने से भी होता है. लेकिन अगर ये समस्या ज्यादा हो जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. सीढ़ियां चढ़ने पर सांस फूलने लगती है तो ये बताता है कि आपका हृदय सही तरीके से काम नहीं कर रहा.

5. डकार पेट दर्द
पेट से जुड़ी कई समस्याएं हार्ट अटैक का संकेत हो सकती हैं. ज्यादा डकार या पेट दर्द भी हार्ट अटक के छोटे से लक्षण हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।