पाकिस्तान ने बड़े उद्योगों पर 10% का सुपर टैक्स लगाया, स्टॉक एक्सचेंज औंधे मुंह गिरा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

पाकिस्तान के खस्ताहाल वित्तीय हालत, राजस्व बढ़ाने और बढ़ती महंगाई के मद्देनजर गरीबों की मदद करने के लिए देश के बड़े उद्योगों पर 10 फीसदी का सुपर टैक्स लगाने का ऐलान किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की है. पाकिस्तान सरकार के इस फैसले के बाद वहां का स्टॉक एक्सचेंज औंधे मुंह जा गिरा.

दरअसल प्रधानमंत्री शरीफ ने ऐलान किया कि रेवेन्यू बढ़ाने और कमरतोड़ महंगाई को देखते हुए गरीबों की मदद करने के लिए देश के बड़े उद्योगों पर 10 फीसदी सुपर टैक्स लगाने का फैसला लिया गया है. बड़े उद्योगों में सीमेंट, स्टील, चीनी. ऑयल एंड गैस, फर्टिलाइजर, एलएनजी टर्मिनल्स, टेक्सटाइल, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और सिगरेट से जुड़े उद्योगों पर ये 10 फीसदी सुपर टैक्स लगाने का फैसला लिया गया है. देश को संबोधित करते हुए शाहबाज शरीफ ने कहा कि देश को गंभीर संकट से बाहर निकालने और बचाने के लिए गठबंधन की सरकार को ये साहसी फैसला लेना पड़ा है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस घोषणा के बाद वहां के स्टॉक एक्सचेंज में बड़ी गिरावट देखने को मिली. मिनटों में 2,000 अंक नीचे बाजार जा फिसला. पाकिस्तान सरकार ने अब तक ईंधन के दाम, बिजली की कीमतों से लेकर टैक्समें बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है साथ ही सरकार खर्चों में भी कटौती की गई है. दरअसल पाकिस्तान में महंगाई मई महीने में दो साल के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है तो करेंसी के वैल्यू में 17 फीसदी की गिरावट आई है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा घटकर 10 बिलियन डॉलर से कम रह गया है. इससे केवल दो महीने का ही आयात पूरा किया जा सकेगा. जबकि एक साल के आयात और बकाया कर्ज के भुगतान करने के लिए पाकिस्तान को सलाना 41 अरब डॉलर चाहिए.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।