पतंजलि गाय के घी का सैंपल फेल, दिग्गी ने कसा तंज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

– मिलावट के साथ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है घी

National News।
बाबा रामदेव की नामी-गिरामी कंपनी पतंजलि ब्रांड का गाय के घी का सैंपल फेल हो गया है। यह सैंपल उत्तराखंड की प्रयोगशाला के बाद केंद्रीय प्रयोगशाला में भी फेल पाया गया। जिसके बाद उत्तराखंड के टिहरी जनपद के खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग के द्वारा पतंजलि कंपनी के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर करने जा रही है।
बाबा रामदेव की नामी-गिरामी कंपनी पतंजलि ब्रांड गाय के घी का सैंपल खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग के द्वारा साल 2021 में दीपावली पर टिहरी के घनसाली में एक दुकान से सैंपल लिया गया था। जिसके बाद सैंपल को राज्य की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया तो, सैंपल फेल पाया गया।
जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा कंपनी को नोटिस जारी किया तो, कंपनी ने राज्य की लैबोरेट्री को रिपोर्ट को गलत साबित किया। जिसके बाद फिर से खाद्य  सुरक्षा  विभाग के द्वारा इस सैंपल केंद्रीय प्रयोगशाला में भेजा गया। बहां भी बाबा रामदेव की पतंजलि ब्रांड गाय के घी का सैंपल फेल पाया गया।
जिसके बाद विभाग पतंजलि के खिलाफ टिहरी के एडीएम कोर्ट में वाद दायर करने जा रही है। खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी एम. एन. जोशी ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार पतंजलि घी में मिलावट है और घी न तो मानकों के अनुरूप है और   स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

– बाबा रामदेव पर दिग्विजय का तंज
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मैंने आज से 11 साल पहले कह दिया था कि यह ठग है। हर चीज में मिलावट है, लेकिन भगवा वस्त्र पहन कर जनता को ठग रहा है।

पता नहीं जनता को कौन सा केमिकल मिलाकर “गाय के दूध का घी” बता कर खिला रहा है। इस ठग पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए या नहीं? छोटे छोटे दुकानदारों पर केस बन जाता है।”
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।