पीएम मोदी का शायराना अंदाज में राहुल गांधी पर तंज : वो अब चल चुके हैं, अब आ रहे हैं

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

किसने अपनी मां का दूध पीया है प्रधानमंत्री ने दोहराया लाल चौक पर तिरंगा फहराने का किस्सा, 
जय श्री राम के उद्घोष से की भाषण की शुरुआत  
National News. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बुधवार को बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि कल मैंने देखा कि एक भाषण के बाद कैसे पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था।
कुछ लोग कह रहे थे कि ये हुई न बात। शायद नींद भी अच्छी आई होगी और शायद सुबह उठ भी नहीं पाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे थे।
राहुल गांधी ने बीते दिन लोकसभा में अडानी मामले पर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला था। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने कारोबारी गौतम अडानी के कारोबारी भाग्य और निजी संपत्ति में भारी वृद्धि को 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने से जोड़ा था। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने राहुल के इसी भाषण पर आज तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा, ”शायद नींद भी अच्छी आई होगी और शायद सुबह उठ भी नहीं पाए।”
प्रधानमंत्री ने शायराना अंदाज में हमला बोलते हुए कहा, ”ये कह-कहकर हम, दिल को बहला रहे हैं। वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।।” उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति का जब अभिभाषण हो रहा था तो कुछ लोगों ने कन्नी काट ली। एक बड़े नेता तो महामहिम का अपमान भी कर चुके हैं। माना जा रहा है कि इससे पीएम मोदी का इशारा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से था। पिछले साल राष्ट्रपति पर की गई अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी से काफी हंगामा मचा था।
पीएम मोदी का पूर्व की यूपीए सरकार पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान पूर्व की यूपीए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 2004 से 2014 का दशक घोटाले का दशक रहा, उस समय देश हिंसा का शिकार हो गया था। 2014 से पहले का दशक लास्ट डेकेड के रूप में जाना जाएगा, जबकि 2020 से 2030 का दशक इंडिया डेकेड है पूरे विश्व के लिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग निराशा डूबे हैं, यह निराशा जनता के बार-बार हुक्म के कारण भी है तथा कुछ अच्छा होता है तो भी इन्हें निराशा होती है।

मैंने झंडा फहराया तो दुश्मन देश के बारूद ने भी दी सलामी’

पीएम मोदी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बीती शताब्दी के उत्तरार्ध में मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा ले गया था. उन्होंने कहा कि तब मैं अपने साथ लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था. उस वक्त आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पीया है जो लाल चौक पर झंडा फहराता है.
पीएम मोदी ने कहा, “उस दिन 24 जनवरी था. तब मैंने भरी सभा में कहा था कि आतंकी कान खोलकर सुन लें  कि मैं 26 जनवरी को ठीक 11 बजे  लाल चौक आऊंगा. बगैर सुरक्षा के, बगैर बुलेट प्रूफ जैकेट के आऊंगा और फैसला लाल चौक पर होगा. किसने अपनी मां का दूध पीया है….वो समय था.”
कांग्रेस का सदन से वॉकआउट
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस समेत विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हुए सांसदों ने कहा, ”वी वॉन्ट जेपीसी।” वहीं, लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य के दौरान कांग्रेस सदस्यों ने विरोध जताते हुए सदन से वॉकआउट किया।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।