अटल जी की समाधि स्थल पहुंचे राहुल, कांग्रेस नेता ने पूछा नेहरू की समाधि स्थल पर कब जायेंगे पीएम मोदी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

नई दिल्ली। 26 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे। इसके बाद देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिता राजीव गांधी दादी इंदिरा गांधी की समाधि स्थल पर जाकर वहां श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर पूछा है कि पीएम मोदी नेहरू जी की समाधि पर कब जायेंगे?
दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में राहुल गांधी सिर्फ टीशर्ट में नजर आए इस लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं लेकिन कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद ट्वीट कर पूछा पीएम मोदी पं. नेहरू की समाधि पर कब जायेंगे?
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
राहुल गांधी अपने सगे चाचा संजय गांधी जी को तब कभी याद नहीं करते और आप उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी जी नेहरू की समाधि पर जाएं? एक यूजर ने लिखा कि जिस दिन कांग्रेस के लोग नरसिम्हा राव साहब की समाधि पर जाकर माफी मांग लेंगे। एक यूजर ने लिखा कि ये कहा लिखा है कि नेहरू की समाधि पर जाना जरूरी है। इसके बाद पूछा जाना चाहिए कि राहुल पटेल की मूर्ति पर कब जायेंगे?
यूजर ने लिखा कि क्या फर्क पड़ता है मोदी जी के जाने ना जाने से? नेहरू जी प्रथम प्रधानमंत्री ही रहेंगे। फिरोज गांधी जी की समाधि पर राहुल वरुण व प्रियंका न भी जाएं तब भी वे उनके दादाजी ही रहेंगे। एक यूजर ने लिखा कि एक तरफ राहुल गांधी अटल जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर रहें हैं और दूसरी ओर अपने नेता गौरव पांधी से अलट जी पर अपमानजनक बयान दिलवा रहे हैं ये दोहरा चरित्र सबके सामने आ रहा है।
बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा “ये संयोग नहीं प्रयोग है। गौरव पांधी वाजपेयी जी का अपमान करते हैं और पवन खेड़ा जिन्ना के बारे में मंत्रमुग्ध हैं। राहुल गांधी सम्मान देने का नाटक करते हैं लेकिन गौरव पांधी पर कोई कार्रवाई नहीं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक और दोगलापन लगता है। राहुल सम्मान का ढोंग करते हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।