Cricket News. मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2021-22 का फाइनल खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. मुबंई के 374 रनों के जवाब में मध्य प्रदेश 3 विकेट पर 268 रन बना चुकी है. इस तरह मध्य प्रदेश की टीम मुंबई के स्कोर से महज 6 रन पीछे है. फिलहाल, रजत पाटीदार 67 और आदित्य श्रीवास्तव 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
यश दूबे और शुभम शर्मा का शतक
मध्य प्रदेश ने अपने गुरुवार के स्कोर 1 विकेट पर 123 रनों से आगे खेलना शुरू किया. कल के नाबाद बल्लेबाज यश दूबे और शुभम शर्मा ने शतकीय पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच 222 रनों की साझेदारी हुई. शुभम शर्मा 215 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हुए, उस वक्त मध्य प्रदेश का स्कोर 269 रन था. इसके अलावा यश दूबे ने 14 चौकों की मदद से 133 रन बनाए.
रजत पाटीदार की तूफानी फिफ्टी
मध्य प्रदेश के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रजत पाटीदार ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 44 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की. वहीं, दूसरे छोड़ पर कप्तान आदित्य श्रीवास्तव 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी सेशन बिना किसी नुकसान के निकाल लिया. बहरहाल, रजत पाटीदार 106 बॉल पर 67 रन बनाकर नाबाद लौटे. वह अब तक अपनी पारी में 13 चौके लगा चुके हैं.