Education News. माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब आवेदन का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जो भी छात्र हाल ही में जारी किए गए मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणाम में सफल नहीं हो पाए हैं, वह पूरक परीक्षा के माध्यम से दोबारा परीक्षा में शामिल हो कर अपना प्रदर्शन सुधार सकते हैं। छात्र अपना आवेदन मध्यप्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।
छात्र इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किए जा सकेंगे। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकृत नहीं होंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं का आयोजन जून महीने में किया जाना निर्धारित है।
बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षा 20 जून तो वहीं दसवीं कक्षा की पूरक परीक्षा का आयोजन 21 से 30 जून, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा एक पाली में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी।
जारी की जानकारी के अनुसार पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रति विषय 350 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, वोकेशनल कोर्स के लिए छात्रों को दो विषयों के लिए 350, चार विषयों के लिए 500 रुपये और चार से अधिक विषयों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे।
बीते महीने जारी हुए थे परिणाम
मध्यप्रदेश बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम बीते 29 अप्रैल, 2022 को जारी किए गए थे। जारी किए गए परिणाम के अनुसार कक्षा बारहवीं में 72.72 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई थी। वहीं, कक्षा दसवीं में छात्रों का सफलता प्रतिशत 59.54 रहा था।