एमपीपीएससी परीक्षा में कश्मीर पर पूछे गए सवाल पर बवाल, पेपर सेटर और मॉडरेटर को किया ब्लैक लिस्टेड

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

मप्र। एमपीपीएससी परीक्षा में पूछे गए सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल परीक्षा में के सी-सेट में एक सवाल पूछा गया था कि ‘क्या कश्मीर को पाकिस्तान को देने का निर्णय कर लेना चाहिए?’ सवाल के जवाब में दो तर्क दिए गए, पहला हां इससे भारत का बहुत सा धन बचेगा और दूसरा नहीं ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगें बढ़ जाएंगी. इस प्रश्न को लेकर मध्यप्रदेश में विवाद गहरा गया है. जिसके बाद पेपर सेट करने वालों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में साल 2022 की एमपीपीएससी की परीक्षा रविवार 19 जून को आयोजित हुई थी. दो पाली में परीक्षा आयोजित हुई थी. राजधानी के 67 परीक्षा केंद्रों पर करीब 30000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

दोनों पेपर सेटर को किया गया ब्लैकलिस्ट

एमपी-पीएससी में कश्मीर के विवादास्पद प्रश्न पूछने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सख्त हैं. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दोनों पेपर सैटर को डीबार कर दिया गया है, जिसकी सूचना पूरे देश में दे दी गई है. दो लोगों ने प्रश्न पत्र तैयार किए है, एक महाराष्ट्र के हैं और दूसरे मध्यप्रदेश के हैं दोनों के खिलाफ कार्यवाही के लिए नोटिस दिया गया है. एमपीपीएससी में कश्मीर विवादित मुद्दे पर सवाल पूछे जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि एमपीएससी मामले में प्रश्न पत्र बनाने वाली टीम पर कार्रवाई होगी. सवाल को हटाया जाएगा (विलोपित). प्रश्न पत्र बनाने की जांच होगी. आगे से प्रश्न पत्र बनाने की प्रक्रिया पर ध्यान रखा जाएगा.

एमपीपीएससी के अधिकारियों ने पेपर सेटर और मॉडरेटर को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. दोषियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. विवादित सवाल को विलोपित किया जाएगा. सवाल को हटाकर मूल्यांकन कराया जाएगा.

कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पेपर सेट करने वालों पर एफआईआर होनी चाहिए. उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. जिस कश्मीर को बचाने के लिए लाखों की संख्या में आर्मी पुलिस और कश्मीरी पंडितों ने जान दे दी उसे एमपीपीएससी कह रही है कि पाकिस्तान को दे देना चाहिए. बीजेपी की यही मानसिकता है. आज एमपी में पूछा जा रहा है, कल दूसरे बीजेपी के स्टेट में यही सवाल पूछा जाएगा.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।