प्रदेश के छात्रों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम, छात्रों को लाभ देने के लिए एनसीईआरटी करेगा सर्वे

sadbhawnapaati
2 Min Read

Education News. मध्य प्रदेश स्‍कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला किया है। इसके तहत अब विभाग कोविड काल के दौरान स्कूल ना खुलने से बच्चों के लर्निंग लॉस का पता लगाएगा। इसके लिए 24 मार्च को एनसीईआरटी द्वारा सरकारी और निजी स्कूलों के पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों का सीखने की क्षमता का सर्वे किया जाएगा।इसके बाद जो भी रिजल्ट निकलकर आएगी उस हिसाब से आगे की तैयारी की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना काल में लंब समय तक स्कूल बंद रहे, जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा, ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई के दौरान हुई नुकसान को पता लगाने के लिए सर्वे कराने का फैसला किया है।इसके तहत 24 मार्च को एनसीईआरटी द्वारा प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों के पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों की सीखने-समझने की क्षमता का सर्वे किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सर्वे में प्रदेश के करीब 500 स्कूलों के बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसमें एक स्कूल से करीब 10 से 15 बच्चों को सैंपल के तौर पर लिया जाएगा यह एक प्रकार का सैंपल सर्वे होगा, इसमें लिखित और ओरल दोनों पैटर्न पर सर्वे होगा, जिसमें बच्चों से बेसिक जानकारी एकत्रित की जाएगी। इससे पता चल पाएगा कि पिछले दो सालों में बच्चों की सीखने की क्षमता कितनी घटी और बढ़ी। इससे पहले भी एनसीईआरटी ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे भी किया था।
Share This Article