देखिये शिक्षा से जुड़ी कुछ खास ख़बरें डीएवीवी ने यूजी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को डीएवीवी इंदौर ने दिया आखिरी मौका

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

स्नातक पाठ्यक्रम में सेमेस्टर सिस्टम खत्म हो चुकी है, लेकिन अभी कई विद्यार्थियों का कोर्स पूरा नहीं हुआ है। इन्हें आखिरी मौका दिया जा रहा है। वार्षिक प्रणाली के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने सेमेस्टर की एटीकेटी परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया है। पहले से छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं अगस्त में रखी है। विद्यार्थियों का मूल्यांकन असाइनमेंट के आधार पर होगा। यह काम कॉलेज स्तर पर किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों को दस अगस्त तक विद्यार्थियों के नंबर भेजने के निर्देश दिए हैं।

वार्षिक परीक्षा प्रणाली दोबारा लागू होने के बाद बीए, बीकॉम, बीएससी सहित अन्य यूजी कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम खत्म हो गया। मगर चार साल से अलग-अलग सेमेस्टर में विद्यार्थियों के कुछ विषय अटके हैं। इसके लिए परीक्षा करवाई जा रही है। लगभग 2500 छात्र-छात्राओं को कोर्स पूरा नहीं हुआ है। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय ने इन विद्यार्थियों को आखिरी मौका देने का विचार किया है। पहले से छठे सेमेस्टर की एटीकेटी परीक्षा रखी है।

अधिकारियों के मुताबिक आफलाइन परीक्षा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को कॉलेज पहुंचकर आवेदन करना है। इसके लिए 10 अगस्त तक समय है। कॉलेजों को असाइनमेंट के आधार पर बीए, बीकॉम, बीएससी, बीकाम आनर्स, बीएचएमसी, बीए जर्नलिज्म, बीए समाज कार्य के एटीकेटी विद्यार्थियों का मूल्यांकन करना है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि असाइनमेंट के नंबर कॉलेजों को आनलाइन भेजने के निर्देश दिए है। 10 अगस्त तक कॉलेजों को प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

बढ़ाई तारीख

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने अगस्त में करवाना तय किया है। परीक्षा में आवेदन के लिए मंडल ने 10 जुलाई रखी थी, लेकिन विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दस दिन तारीख आगे बढ़ा दी है। अब 20 जुलाई तक आवेदन बुलवाए जा रहे हैं।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

वहीं, एमपी बोर्ड के 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमपी 10वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 14 जुलाई को किये जाने की पूरी संभावना है। आधिकारिक अपडेट के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in पर नजर बनाये रखें। एमपी बोर्ड द्वारा जारी इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार रिजल्ट तैयार करने में उनके मिड टर्म एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स को जोड़े जाने हैं। इनमें से 50 फीसदी वेटेज प्री-बोर्ड के मार्क्स को, 30 फीसदी वेटेज यूनिट टेस्ट को और शेष 20 फीसदी वेटेज इंटरनल एसेसमेंट को दिया जाना है। इन मार्क्स के आधार पर तैयार होगा एमपी 10वीं बोर्ड का रिजल्ट|

इसके साथ ही कोरोनाकाल में ट्यूशन फीस ही वसूलने और स्कूल नहीं खोलने के सरकार के फैसले के विरोध में प्रदेशभर में प्राइवेट स्कूलों की हड़ताल की घोषणा की गई है। हड़ताल के दौरान 12 जुलाई को ऑनलाइन क्लासेस बंद रखी जाएंगी। लेकिन 13 जुलाई से रोजाना की तरह ऑनलाइन क्लासेस लगाकर विद्यार्थियों की पढ़ाई कराई जाएगी।

कोरोना काल में निजी स्कूल बंद हैं। लेकिन स्कूल में शिक्षक व अन्य कर्मचारी काम कर रहे हैं। बिजली बिल आ रहा है। ऐसी स्थितियों में शिक्षकों को वेतन कैसे दें। स्कूल चला पाना मुश्किल हो रहा है। सरकार को निजी स्कूलों के लिए आर्थिक पैकेज देना चाहिए। ताकि स्कूलों के संचालन में दिक्कतें न आएं।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।