SP News Editorial – चल चल में चल दी सरकार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

SP News Editorial – चल चल में चल दी सरकार

मैनेजमेंट गुरु कहे जाने वाले कमलनाथ के मैनेजमेंट पर शिवराज सिंह चौहान की मीठी बोली मध्य प्रदेश की जनता पर असर कर गई और उम्मीद से कहीं ज्यादा सीटें उपचुनाव में बीजेपी के खाते में गई ।

बता दें कि कमलनाथ जब सेंट्रल की राजनीति करते थे तो उनके गिने चुने समर्थक मध्यप्रदेश में हुआ करते थे सूत्रों के अनुसार कमलनाथ के 30 -32 लोगों की कोर कमेटी थी ।

परंतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही कमलनाथ ने अपने लोगों से किनारा करना चालू कर दिया था और दिग्विजय सिंह के समर्थकों को ज्यादा तवज्जो देना चालू कर दिया था जिस कारण टिकट बंटवारे में भी कमी रह गई । जिस कारण बड़ी कशमकश में सरकार बन पाई ।

कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद जहां उनकी कोर कमेटी को इग्नोर किया गया वही कुछ दलाल टाइप के लोगों को आगे बढ़ाया गया , जिसके कारण कमलनाथ के विश्वसनीय लोग दूर होते गए, और जनता में भी कमलनाथ की पकड़ कम हो गई ।

चल चल में चल दी कमलनाथ सरकार

जहां कमलनाथ अहंकार से पीड़ित थे वही उनकी बोली में मिठास ना होने के कारण और पद की लोलुपता के कारण अनेक विधायक और मंत्री के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनसे खफा रहते थे ।

परिणाम यह हुआ कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस को अलविदा कह दिया ।

कमलनाथ से मिलने पर उनके द्वारा चल चल कहा जाता था इसका परिणाम यह हुआ की चल चल में चल दी सरकार

वही मृदुभाषी और मीठे व्यवहार के कारण शिवराज सिंह चौहान ने मामा के रूप में जनता के दिलों में जगह बनाए रखी और उपचुनाव में एक तरफा रिजल्ट लाकर दिखा दिया कि शिवराज का मैनेजमेंट कमलनाथ के मैनेजमेंट पर भारी है ।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
1,279 Comments