भूटान क़ी राजधानी थिम्पु मे आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय अचीवर्स अवार्ड 2025 के लिए भारत के सुनील ठाकुर का चयन किया गया है. न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल, खंडवा रोड, इन्दौर के तेराकी प्रशिक्षक और देश के युवा समाजसेवी सुनील ठाकुर मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर मे रहकर विगत 13 वर्षो से समाजसेवा के क्षेत्र मे देश के लिए अपनी सहभागिता निस्वार्थ और निरंतर रुप से दे रहे है.
इनकी निस्वार्थ सेवाओं के प्रतिफल मे अभी तक 12 राष्ट्रीय तथा 5 अंतराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मान प्राप्त हो चूका है. खेलो के क्षेत्र मे तेराकी मे भी सुनील ठाकुर राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी के साथ ही NIS कोच भी है.
पिछले वर्ष सुनील ठाकुर नेपाल के काठमांडू मे भी अंतराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर देश का नाम गौरवन्वित कर चुके है.
भूटान मे आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय अवार्ड समारोह मे विश्व भर के कई देशो के चयनित प्रतिभाओ को अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.