सुरेश रैना ने रोहित शर्मा को बताया था अगला धोनी, अब हिटमैन ने दिया ये जवाब | MS DHONI | BCCI |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

सुरेश रैना ने रोहित शर्मा को बताया था अगला धोनी, अब हिटमैन ने दिया ये जवाब हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को अगला एमएस धोनी बताया था. दरअसल, रैना ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा था कि रोहित बेहद शांत हैं और वह अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा दिखाते हैं.

रैना के इस बयान पर अब ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, रोहित ने ट्वीटर पर अपने फैंस के लिए सवाल जवाब का एक सत्र रखा था, जिसमें एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि एमएस धोनी इकलौते हैं और उनकी तरह कोई दूसरा नहीं हो सकता है. रोहित ने कहा, ‘हां, मैंने सुरेश रैना का वो बयान सुना है. मेरा मानना है कि धोनी इकलौते हैं और उनकी तरह कोई दूसरा नहीं हो सकता है. मुझे तो लगता है कि इस तरह की तुलना ही नहीं होनी चाहिए. हर इंसान अलग होता है और उसकी ताकत और कमज़ोरियां भी अलग होती हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रैना ने रोहित की धोनी से तुलना करते हुए कहा था, ‘रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए अगले एमएस धोनी हैं| धोनी की तरह ही वह सामने से टीम का नेतृत्व करता है.’ रैना ने आगे कहा कि रोहित के आंकड़े इसे साबित भी करते हैं. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को 2018 एशिया कप और 2018 निदहास ट्रॉफी जैसे खिताब जिताए हैं. रैना ने रोहित और धोनी की तुलना करते हुए आगे कहा था, रोहित ने आईपीएल में धोनी के बाद सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं. वहीं उसने धोनी से ज्यादा आईपीएल खिताब जीते हैं. मेरा मानना है कि ये दोनों समान हैं.गौरतलब है कि रोहित ने भारत के लिए 10 वनडे और 20 टी20 में कप्तानी की है. टी20 में रोहित की कप्तानी में भारत को 16 मैचों में जीत मिली हैं, वहीं वनडे में भारत ने रोहित के नेतृत्व में आठ मैचों में जीत दर्ज की है. रोहित सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम के उप-कप्तान भी हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
137 Comments