सुरेश रैना ने रोहित शर्मा को बताया था अगला धोनी, अब हिटमैन ने दिया ये जवाब हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को अगला एमएस धोनी बताया था. दरअसल, रैना ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा था कि रोहित बेहद शांत हैं और वह अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा दिखाते हैं.
रैना के इस बयान पर अब ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, रोहित ने ट्वीटर पर अपने फैंस के लिए सवाल जवाब का एक सत्र रखा था, जिसमें एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि एमएस धोनी इकलौते हैं और उनकी तरह कोई दूसरा नहीं हो सकता है. रोहित ने कहा, ‘हां, मैंने सुरेश रैना का वो बयान सुना है. मेरा मानना है कि धोनी इकलौते हैं और उनकी तरह कोई दूसरा नहीं हो सकता है. मुझे तो लगता है कि इस तरह की तुलना ही नहीं होनी चाहिए. हर इंसान अलग होता है और उसकी ताकत और कमज़ोरियां भी अलग होती हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रैना ने रोहित की धोनी से तुलना करते हुए कहा था, ‘रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए अगले एमएस धोनी हैं| धोनी की तरह ही वह सामने से टीम का नेतृत्व करता है.’ रैना ने आगे कहा कि रोहित के आंकड़े इसे साबित भी करते हैं. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को 2018 एशिया कप और 2018 निदहास ट्रॉफी जैसे खिताब जिताए हैं. रैना ने रोहित और धोनी की तुलना करते हुए आगे कहा था, रोहित ने आईपीएल में धोनी के बाद सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं. वहीं उसने धोनी से ज्यादा आईपीएल खिताब जीते हैं. मेरा मानना है कि ये दोनों समान हैं.गौरतलब है कि रोहित ने भारत के लिए 10 वनडे और 20 टी20 में कप्तानी की है. टी20 में रोहित की कप्तानी में भारत को 16 मैचों में जीत मिली हैं, वहीं वनडे में भारत ने रोहित के नेतृत्व में आठ मैचों में जीत दर्ज की है. रोहित सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम के उप-कप्तान भी हैं.
Be First to Comment