इंदौर। दिनांक 18.08.22 को थाना हीरानगर मे फरियादी आशाराम कुशवाह ने सुचना दी की उसकी पुत्री निशा पिता आशाराम कुशवाह उम्र 14 साल वर्धमान स्कूल हीरानगर से दोपहर 2 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद से कही चली गई है, इसकी तलाश करें, बालिका थोड़ी बुद्धि से कमजोर है।
थाना हीरानगर पुलिस द्वारा तत्काल बालिका के फोटो और डिटेल सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किये, जिससे करीब 20 मिनिट मे ही जानकारी मिली कि बालिका सिका स्कूल के पास मे दिखाई दी है।
पुलिस द्वारा तत्काल सिका स्कूल के पास पहुंच कर बालिका को तलाश कर दस्तयाब किया और बालिका को सुरक्षित उसके परिजनों को सुपुर्द किया। बालिका के परिजनों के द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।