जून में बढ़ी महंगाई की तपिश आपकी जेब और पैसों पर होगा सीधा असर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
5 Min Read

आज से बदल जाएंगे बैंक, इंश्योरेंस, होम लोन और गैस सिलेंडर से जुड़े नियम
एक जून से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। बता दें कि यह सभी नियम पूरी तरह पर्सनल फाइनेंस से जुड़े हुए हैं। इन नियमों का सीधा असर स्टेट बैंक से होम लोन लेने वाले, एक्सिस बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहक व गाड़ी मालिकों पर देखने को मिलेगा। अगर आप भी इसी श्रेणी में आते हैं तो आपको अपनी जेब का जून महीने में खास ख्याल रखना होगा। बता दें कि रेपो रेट और लेंडिंग रेट बढ़ने के बाद होम लोन की ईएमआई में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसलिए सबसे पहले बैंकों का नियम जान ने और उसी हिसाब से अपना ट्रांजेक्शन करें। तो बताते हैं उन बड़े नियमों के बारे में जो 1 जून यानी कि कल से लागू होने वाले हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक चार्ज
अगर आप भी ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास
है। क्योंकि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानी कि के जरिए ट्रांजेक्शन करना अब महंगा होने वाला है। चूंकि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 15 जून से नकद लेन-देन करने वालों से फीस लेने का फैसला किया है। इस नए नियम के तहत एक महीने में एईपीएस से तीन ट्रांजेक्शन फ्री रहेंगे, लेकिन उसके बाद किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन करने पर सर्विस चार्ज देना होगा। अगर आप लिमिट से ज्यादा कैश का लेनदेन करते हैं तो 20 रुपये प्लस जीएसटी और मिनी स्टेटमेंट के लिए 5 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज देना होगा।
गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण होगा शुरू
जून से सोने की हॉलमार्किंग का भी दूसरा दौर शुरू होने जा रहा है। अब पुराने 256 जिलों के अलावा 32 नए जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर खोले जाएंगे। नए पुराने सभी जिलों में सोने के गहनों की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी। इन सभी जिलों हॉलमार्किंग के बाद 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे।
एक्सिस बैंक का सेविंग अकाउंट चार्ज
जून से एक्सिस बैंक ने भी सेविंग्स अकाउंट पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी का फैसला किया है। सेविंग्स अकाउंट में रहने वाली न्यूनतम बेलेंस में भी इजाफा किया है। इस नियम के तहत सेमी, अर्बन और ग्रामीण इलाकों के सभी ग्राहकों के लिए एक्सिस बैंक के सेविंग अकाउंट में 15,000 की जगह अब न्यूनतम राशि 25,000 तक रखनी होगी। या फिर 1 लाख रुपए तक का टर्म डिपॉजिट रखना होगा।
एसबीआई से होम लोन लेना होगा महंगा
अगर आप भी अपना घर बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं और इसके लिए आप एसबीआई में होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो यह 1 जून से आपको महंगा पड़ने वाला है। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट में 40 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है। जो बढ़कर 7.05 प्रतिशत हो गई है। इससे होम लोन की ब्याज दरों में इजाफा होगा। आपको बता दें कि पहले एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट 6.65 प्रतिशत था। जबकि रेपो-लिंक्ड रेट 6.25 प्रतिशत थी।
अब थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी हुआ महंगा
1 जून से आपकी जेब पर महंगाई का बोझ और बढ़ने जा रहा है। सरकार ने दो पहिया और चार पहिया व अन्य बड़े वाहनों का बीमा महंगा कर दिया है। नए प्रीमियम के अनुसार 150 सीसी से 350 सीसी तक के वाहनों के लिए 1365 रुपए देने होंगे। जबकि 350 सीसी से अधिक वाहनों के लिए 2804 रुपए बतौर प्रीमियम चुकाना पड़ सकता हैं।
गैस सिलेंडर की कीमत में होगा बदलाव
आपको बता दें कि देश की तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को तय करती हैं। ऐसे में अंदाज लगाया जा रहा है। कि 1 जून से होने वाले बदलाव में गैस सिलेंडर की रेट में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है। बता दें कि 1 मई को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 102 रुपए महंगा हुआ था।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।