चीन से भारतीय छात्रों की वापसी का मुद्दा उठा, चीन की ओर से अभी जवाब नहीं

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Education News. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि चीन के शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की वापसी की बात कई बार उठाई गई है। यह बातचीत कोरोना के प्रतिबंधों को लागू करने के बाद से जारी है। चीन को इस बात से अवगत कराया गया है कि प्रतिबंधों का जारी रहना भारतीय छात्रों के अकादमिक करियर को खतरे में डाल रहा है।
चीन की ओर से अभी जवाब नहीं
अरिंदम बागची ने आगे बताया कि अब तक चीनी पक्ष ने भारतीय छात्रों की वापसी के बारे में कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है। बागची ने कहा कि हम  चीन से अपने छात्रों के हित में एक अनुकूल रुख अपनाने का आग्रह करना जारी रखेंगे कि छात्रों को चीन में जल्द वापसी की सुविधा प्रदान की जाए।

भारतीय छात्रों के सामने संकट की स्थिति
दरअसल, चीन के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को अब तक ऑफलाइन कक्षाओं के लिए चीन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली है। वहीं, छात्रों को अब इस बात का डर सता रहा है कि हाल ही में चीन द्वारा लागू किए गए नए कोरोना प्रतिबंधों के बाद उन्हें और अधिक संकट झेलना पड़ेगा। चीनी सरकार को इससे उन्हें वीजा न देने के और कारण मिलेंगे।

चीनी विदेश मंत्री की भारत यात्रा पर कोई जानकारी नहीं
चीन के विदेश मंत्री के मार्च के अंत तक भारत की यात्रा के बारे में सवाल पूछे जाने पर बागची ने कहा कि अभी उनके पास इस मामले पर जानकारी देने योग्य कोई भी बात नहीं हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।